ETV Bharat / state

गोलियों की गूंज से दहला मनेर : चाऊमीन को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, आधा दर्जन जख्मी - firing in maner

मनेर में चाऊमीन की दुकान पर दो गुटों की बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते बहस बाजी मारपीट में बदल गई. वहीं, फायरिंग में दो युवक जख्मी हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 8:51 PM IST

पटना: मनेर में चाऊमीन खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. पहले मारपीट हुई, उसके बाद फायरिंग की गई. इस हिंसा में तकरीबन आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के सराय बाजार में चाऊमीन खाने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसने देखते ही देखते हिंसा का रूप ले लिया. इस हिंसा में पहले जहां मारपीट हुई, वहीं बाद में फायरिंग की गई. इस फायरिंग में गोली लगने से दो युवक घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है.

फायरिंग के बाद इलाके में दहशत

  • गोली लगने से मनेर थानाक्षेत्र के बलुआ निवासी राकेश कुमार और झगरु घायल हो गए.
  • तीन आरोपी को मौके से गिरफ्तार किए गए हैं.
  • गिरफ्तार कमलेश कुमार, संटू कुमार और कमलेश कुमार सराय गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
  • सभी से पूछताछ जारी है.
  • पुलिस ने घटनास्थल से 12 जिंदा कारतूस, 1 पिस्टल , 2 मैगजीन बरामद की है.
  • ये हथियार लाइसेंसी बताये जा रहे हैं.
  • घटना के बाद से मनेर पुलिस सराय गांव और बाजार में कैंप कर रही है.
  • लोगों की मानें तो सराय बाजार स्थित चाऊमीन की दुकान पर पहुंचे युवकों में देखते ही देखते विवाद शुरू हो गया.

एक क्लिक में पढ़ें कितना तैयार बिहार - बिहार में कोरोना वैक्सीन

मनेर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें 11 लोग नामजद हैं. फिलहाल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बरामद हुए लाइसेंसी हथियार, जिनके नाम पर हैं. उनसे पूछताछ हो रही है.

पटना: मनेर में चाऊमीन खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. पहले मारपीट हुई, उसके बाद फायरिंग की गई. इस हिंसा में तकरीबन आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के सराय बाजार में चाऊमीन खाने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसने देखते ही देखते हिंसा का रूप ले लिया. इस हिंसा में पहले जहां मारपीट हुई, वहीं बाद में फायरिंग की गई. इस फायरिंग में गोली लगने से दो युवक घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है.

फायरिंग के बाद इलाके में दहशत

  • गोली लगने से मनेर थानाक्षेत्र के बलुआ निवासी राकेश कुमार और झगरु घायल हो गए.
  • तीन आरोपी को मौके से गिरफ्तार किए गए हैं.
  • गिरफ्तार कमलेश कुमार, संटू कुमार और कमलेश कुमार सराय गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
  • सभी से पूछताछ जारी है.
  • पुलिस ने घटनास्थल से 12 जिंदा कारतूस, 1 पिस्टल , 2 मैगजीन बरामद की है.
  • ये हथियार लाइसेंसी बताये जा रहे हैं.
  • घटना के बाद से मनेर पुलिस सराय गांव और बाजार में कैंप कर रही है.
  • लोगों की मानें तो सराय बाजार स्थित चाऊमीन की दुकान पर पहुंचे युवकों में देखते ही देखते विवाद शुरू हो गया.

एक क्लिक में पढ़ें कितना तैयार बिहार - बिहार में कोरोना वैक्सीन

मनेर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें 11 लोग नामजद हैं. फिलहाल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बरामद हुए लाइसेंसी हथियार, जिनके नाम पर हैं. उनसे पूछताछ हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.