पटना: गर्मी का मौसम आते ही अगलगी की घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं. खासकर खेतों में अगलगी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. एक बार फिर राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव के बधार में शनिवार को अचानक गेहूं की फसल में आग लग गई. करीब ढाई बीघा में खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई. अगलगी की इस घटना के कारण किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार नौबतपुर थानाक्षेत्र के मोतीपुर गांव के बधार में शनिवार की दोपहर खेत में खड़ी गेहूं की फसल से अचानक धुआं निकलने लगा. लोग वहां पहुंचे तो आग की लपटें उठ रही थीं. आग देख लोगों ने शोर मचाया.
इसी दौरान आसपास के लोग बाल्टी में पानी लेकर दौड़ पड़े. आग बुझाने की कोशिश की गयी लेकिन तब तक इसने विकराल रूप ले लिया था. आग की सूचना थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना परिसर में स्थित मिनी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कर्मियों काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया.
ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update: शनिवार को अब तक 7870 कोरोना मरीजों की पुष्टि, बाकां में BMP के ASI की गई जान
नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मोतीपुर गांव के बधार में गेहूं के खेत मे अचानक आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग बुझ चुकी है. इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है.