ETV Bharat / state

पटना में कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग, एक करोड़ का सामान जलकर राख

Fire In Patna: राजधानी पटना के दानापुर में कबाड़ी दुकान में भीषण आग लग गई. जहां दुकान में रखे कबाड़ी के लगभग 1 करोड़ रुपये के सामान जलकर राख हो गया. उधर 5 दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 7:55 AM IST

पटना में कबाड़ी दुकान में आग

पटना: राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र स्थित बेली रोड जजेज कॉलोनी के कबाड़ी दुकान में आग लगने की घटना सामने आई है. जिसमें एक करोड़ की संपत्ति जलकर खाक हो गई है. वहीं पांच अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटों के प्रयास के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कबाड़ी दुकान का मालिक गुड्डू कुमार रात 10 बजे के बाद पूजा कर कबाड़ी दुकान के चारों तरफ पानी का छिड़काव कर घर चला गया था.

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना: रात के 11 बजे के करीब कबाड़ी दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें तेज होती देख आसपास के लोगों ने इस बात की सूचना लोकल थाना के साथ ही अग्निशमन की टीम को दी. वहीं अगलगी की सूचना पाकर नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजनाथ जायसवाल अग्निशमन की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. आग की लपटें इतनी भयावह थी, जिसे देख आसपास में रहने वाले लोगों में खौफ का माहौल बन गया.

आग बुझाने में जुटी दो छोड़ से अग्निशमन की टीम: इस संबंध में उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि 11 बजे के करीब सूचना मिला की जजेज कॉलोनी में आग लगी है. जिसके बाद अग्निशमन की टीम के साथ मौके पर पहुंच गया. अग्निशमन की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करने लगी. दो छोर से अग्निशमन की टीम अहले सुबह तक आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगी रही.

"सुबह तक आग लगी हुई है. जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है. लगता है कि पटाखे के कारण आग लगी है. आसपास की बिल्डिंग को किसी प्रकार की कोई छती नहीं हुई है." -राजू जायसवाल, समाजसेवी

करोड़ों की हुई क्षति: वहीं इस घटना को लेकर कबाड़ी दुकान के स्टाफ ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने कहा कि "देर रात 10 बजे के बाद दुकान मालिक गुड्डू कुमार और सभी लोग पूजा पाठ कर गोदाम के चारों तरफ पानी का छिड़काओ कर घर चले गए थे. उसके बाद 11 बजे के करीब फोन पर सूचना मिला की आग लग गई है. जिसके बाद मैं यहां पहुंचा और देखा की गोदाम के पश्चिम तरफ से आग की तेज लपटे उठ रही है. मुझे लगता है की किसी के द्वारा आग लगा दी गई है. इस आगलगी में करोड़ों रुपये की क्षति हुई है."

पढ़ें-Patna News: धनरूआ बाजार की कबाड़ी दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

पटना में कबाड़ी दुकान में आग

पटना: राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र स्थित बेली रोड जजेज कॉलोनी के कबाड़ी दुकान में आग लगने की घटना सामने आई है. जिसमें एक करोड़ की संपत्ति जलकर खाक हो गई है. वहीं पांच अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटों के प्रयास के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कबाड़ी दुकान का मालिक गुड्डू कुमार रात 10 बजे के बाद पूजा कर कबाड़ी दुकान के चारों तरफ पानी का छिड़काव कर घर चला गया था.

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना: रात के 11 बजे के करीब कबाड़ी दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें तेज होती देख आसपास के लोगों ने इस बात की सूचना लोकल थाना के साथ ही अग्निशमन की टीम को दी. वहीं अगलगी की सूचना पाकर नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजनाथ जायसवाल अग्निशमन की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. आग की लपटें इतनी भयावह थी, जिसे देख आसपास में रहने वाले लोगों में खौफ का माहौल बन गया.

आग बुझाने में जुटी दो छोड़ से अग्निशमन की टीम: इस संबंध में उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि 11 बजे के करीब सूचना मिला की जजेज कॉलोनी में आग लगी है. जिसके बाद अग्निशमन की टीम के साथ मौके पर पहुंच गया. अग्निशमन की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करने लगी. दो छोर से अग्निशमन की टीम अहले सुबह तक आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगी रही.

"सुबह तक आग लगी हुई है. जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है. लगता है कि पटाखे के कारण आग लगी है. आसपास की बिल्डिंग को किसी प्रकार की कोई छती नहीं हुई है." -राजू जायसवाल, समाजसेवी

करोड़ों की हुई क्षति: वहीं इस घटना को लेकर कबाड़ी दुकान के स्टाफ ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने कहा कि "देर रात 10 बजे के बाद दुकान मालिक गुड्डू कुमार और सभी लोग पूजा पाठ कर गोदाम के चारों तरफ पानी का छिड़काओ कर घर चले गए थे. उसके बाद 11 बजे के करीब फोन पर सूचना मिला की आग लग गई है. जिसके बाद मैं यहां पहुंचा और देखा की गोदाम के पश्चिम तरफ से आग की तेज लपटे उठ रही है. मुझे लगता है की किसी के द्वारा आग लगा दी गई है. इस आगलगी में करोड़ों रुपये की क्षति हुई है."

पढ़ें-Patna News: धनरूआ बाजार की कबाड़ी दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.