ETV Bharat / state

पटना में टक्कर के बाद चलती कार बनी आग का गोला, दूसरी कार पर सवार 3 लोग घायल - fire in car in patna

पटना के बिहटा में बीच सड़क पर एक चलती कार में आग लग गई. कार में सवार तीन लोग कार छोड़कर फरार हो गए. वहीं, जिस कार में टक्कर मारकर यह कार भाग रही थी, उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए.

चलती कार में आग
चलती कार में आग
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 10:40 PM IST

पटनाः राजधानी पटने से सटे बिहटा के सिकंदरपुर गांव के पास बिहटा-आरा मुख्य मार्ग (Bihta-Arah main road) पर टक्कर के बाद भाग रहे एक कार में आग (Fire In Car) लग गई. आग लगते ही कार चालक सहित दो अन्य लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई, और मौके से फरार हो गए. वहीं दूसरी कार में सवार महिला सहित तीन लोग घायल हो गए हैं.

घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इधर आनन-फानन में तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घायलों की पहचान भोजपुर निवासी राजू कुमार और उसके परिवार के सदस्य के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें-बिहार के सुपौल में चलती कार में लगी आग, 2 लोग जिंदा जले

घटना के बारे में बताया जाता है कि परेव पुल के पास से स्विफ्ट डिजायर और अल्टो विपरित दिशा से आ रही थी, तभी दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई. इस घटना में अल्टो में सवार तीन लोग जहां घायल हो गये, वहीं टक्कर मारने के बाद भागने के क्रम में डिजायर में आग लग गई. देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई. मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर मारने के बाद कार काफी तेजी से भाग रही थी, तभी उसमें अचानक आग लग गई. बताया जाता है कि आग लगी कार में नशे में धुत्त एक युवक भी था, जिसे अन्य दो युवक पकड़कर भगा ले गए. थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि जली हुई कार को जब्त कर ली गई है और सभी फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बता दें कि बीच सड़क पर हुए इस हादसे के कारण घंटों यातायात बाधित रहा.

Last Updated : Jul 19, 2021, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.