भोजपुर: जिले के उदवंतनगर थाना पुलिस ने मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र के खजुआता पेट्रोल पंप के पास से एक क्विंटल 75 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से एक स्विफ्ट डिजायर कार को भी जब्त किया है. वहीं पुलिस ने गाड़ी से महिला समेत दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
भोजपुर में भारी मात्रा में गांजा बरामद: जब्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लाखों में आंकी जा रही है. गिरफ्तार तस्करों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव निवासी फते नारायण सिंह की पत्नी शोभा देवी और टाउन थाना क्षेत्र के बरहबतरा गांव निवासी राम प्रताप का पुत्र सह चालक राजू कुमार है.
एक महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार: बताया जाता है कि दोनों तस्कर स्विफ्ट डिजायर कार के डिक्की में एक क्विंटल 75 किलोग्राम गांजा ओडिशा से आरा लेकर आ रहे थे. तभी खजुआता पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने कार को घेर लिया और कार की तलाशी ली.
ओडिशा से आरा की जा रही थी गांजे की तस्करी: तलाशी के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार की डिक्की में एक क्विंटल 75 किलोग्राम गांजा रखा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कारवाई करने में जुट गई है.
"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. खजुआता पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने घेराव कर स्विफ्ट डिजायर कार की चेकिंग की और कार की डिक्की से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. साथ ही महिला तस्कर सहित दो को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है."- राम कल्याण यादव, थानाध्यक्ष, उदवंतनगर
ये भी पढ़ें
25 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में छिपाकर हो रही थी तस्करी
सवा करोड़ के गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से लाया गया था बिहार