पटना : बिहार की राजधानी पटना में कंकड़बाग थाना क्षेत्र (Kankarbagh Police Station) स्थित राजा उत्सव सामुदायिक भवन (Fire broke out In Utsav Hall in Patna) और एक कबाड़ी की दुकान में देर रात आग लग गई. जिससे हॉल के गोदाम में रखे सारे सामान जल कर राख हो गए और वहां रखा एक सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. घटना के बाद मौके पर काफी अफरा-तफरी मच गई. बाद में दमकल की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ेंः पटना में अटल पथ के शिवपुरी इलाके में लगी आग, इलाके में अफरा-तफरी
धू-धूकर जलने लगा लगा सामानः स्थानीय लोगों के मुताबिक आग पहले उत्सव हॉल के पीछे स्थित कबाड़ी की दुकान में लगी, जिसकी जद में आकर उत्सव हॉल का पीछे वाला हिस्सा धू-धूकर जलने लगा. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. दरअसल उत्सव हॉल में कपड़े के टेंट और लकड़ी के बल्ले लगे हुए थे, जिसकी वजह से आग आसानी से फैल गई. हालांकि आस-पास के मकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. आगलगी की इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. कुछ लोगों ने फोन कर दमकल की गाड़ियों के बुलाया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग लगने के कारण का पता नहीं ः आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है. वहीं उत्सव हॉल के बगल में लगा एक मोबाइल का टावर भी आग लगने से बच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल घटना की जांच में लगी है. इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक ये उत्सव हॉल बीजेपी नेता मुकेश साह का है.