ETV Bharat / state

कोरोना अभी जिंदा है! पटना में बिना मास्क लगाए लोगों से वसूला गया जुर्माना - corona in patna

दिल्ली में बढ़े कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप ने एक बार फिर सभी को डरा दिया है. दिल्ली के अलावा, अहमदाबाद भोपाल जैसे कई बड़े शहरों में स्थिति गंभीर है. लिहाजा, बिहार सरकार ने इसको लेकर विशेष अलर्ट जारी करने किया है.

पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट
पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:46 PM IST

पटना: देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हो गया है. इसके चलते बिहार में सरकार ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए है. लिहाजा, बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को 15 दिनों तक विशेष अलर्ट जारी रखने का निर्देश दिया है. गृह विभाग की ओर से दिए गये निर्देश के आलोक में यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क लगाए घर से बाहर वाहन लेकर निकलता है, तो उसका वाहन जब्त कर लिया जाएगा.

निर्देश के अनुसार, बिना मास्क वाले लोगों पर 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. गृह विभाग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजधानी पटना के सभी चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया. पटना के डाक बंगला चौराहे पर चेकिंग अभियान के तहत कई लोग बिना मास्क के दिखाई दिए. लिहाजा, प्रशासन उनसे जुर्माना वसूला.

पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

'दो गज की दूरी- मास्क है जरूरी'
कोरोना वायरस संक्रमण का दौर अभी थमा नहीं है. ऐसे में लोगों को दो गज की दूरी और मास्क की अहमियत को समझना होगा. बिहार में सबसे ज्यादा पटना से हर रोज कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. बिहार में कोरोना ने कुल 2 लाख 31 हजार 697 लोगों को संक्रमित किया है.

पटना: देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हो गया है. इसके चलते बिहार में सरकार ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए है. लिहाजा, बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को 15 दिनों तक विशेष अलर्ट जारी रखने का निर्देश दिया है. गृह विभाग की ओर से दिए गये निर्देश के आलोक में यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क लगाए घर से बाहर वाहन लेकर निकलता है, तो उसका वाहन जब्त कर लिया जाएगा.

निर्देश के अनुसार, बिना मास्क वाले लोगों पर 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. गृह विभाग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजधानी पटना के सभी चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया. पटना के डाक बंगला चौराहे पर चेकिंग अभियान के तहत कई लोग बिना मास्क के दिखाई दिए. लिहाजा, प्रशासन उनसे जुर्माना वसूला.

पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

'दो गज की दूरी- मास्क है जरूरी'
कोरोना वायरस संक्रमण का दौर अभी थमा नहीं है. ऐसे में लोगों को दो गज की दूरी और मास्क की अहमियत को समझना होगा. बिहार में सबसे ज्यादा पटना से हर रोज कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. बिहार में कोरोना ने कुल 2 लाख 31 हजार 697 लोगों को संक्रमित किया है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.