ETV Bharat / state

बिहार में सामने आया चौंकाने वाला मामला, 6 महीने के बच्चे के पेट से निकला भ्रूण - निकु और पीकू वार्ड के सर्जरी की व्यवस्था नहीं की गई

चाइल्ड विभाग के एचओडी डॉ. अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अथक प्रयास के बाद मो. इरफान का सफल ऑपरेशन हुआ है. उन्होंने बताया कि पटना के पीएमसीएच में निकू-पीकू वार्ड तो जरूर बना दिया गया है, लेकिन यहां निकू और पीकू वार्ड के सर्जरी की व्यवस्था नहीं की गई है.

पीएमसीएच
पीएमसीएच
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 2:13 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 3:04 PM IST

पटना: राजधानी में कुदरत का अनोखा करिश्मा देखने को मिला है. दरअसल, बक्सर के रहने वाले मो. मोइनुद्दीन के 6 महीने के बेटे मो. इरफान के पेट में गर्भ पल रहा था. उसका इलाज लगातार उसके पिता बक्सर में करवा रहे थे. बावजूद इसके बच्चे का पेट लगातार बड़ा होता जा रहा था. उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो बक्सर के डॉक्टरों ने 20 जनवरी को उसको पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया.

patna
शिशु शल्य कक्ष

निकाला गया डेढ़ किलो का गर्भ
पीएमसीएच में 20 जनवरी को शिशु वार्ड में एडमिट हुए मो. इरफान को जब डॉक्टरों ने सिटी स्कैन करवाया, तो उसके पेट में ट्यूमर होने की बाते सामने आई. लेकिन जब डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन शुरू किया, तो उसके पेट में गर्भ होने की बात सामने आई. ये बात सामने आते ही डॉक्टरों ने शिशु विभाग के चाइल्ड ओटी में उसका ऑपरेशन शुरू कर दिया. करीब डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद इरफान के पेट से डेढ़ किलो का गर्भ निकाला गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

निकू-पीकू वार्ड में नहीं है सर्जरी की व्यवस्था
इस पूरे सर्जरी का नेतृत्व कर रहे चाइल्ड विभाग के एचओडी डॉ. अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अथक प्रयास के बाद मो. इरफान का सफल ऑपरेशन हुआ है. उन्होंने बताया कि पटना के पीएमसीएच में निकू-पीकू वार्ड तो जरूर बना दिया गया है. लेकिन यहां निकु और पीकू वार्ड के सर्जरी की व्यवस्था नहीं की गई है. पूरी डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान सचिव से अनुरोध किया है कि पटना के पीएमसीएच में जल्द से जल्द नीकु और पीकू सर्जरी को बनवाया जाए, जिससे जटिल से जटिल ऑपरेशन करने में डॉक्टरों को आसानी हो.

patna
अस्पताल की मशीन

बच्चे के पिता ने सर्जन टीम को दिया धन्यवाद
डॉ. अमरेंद्र ने बताया कि फिलहाल ऑपरेशन के बाद बच्चा स्वस्थ है. हालांकि 48 घंटे के मो. इरफान के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 48 घंटे तक फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है. वहीं, डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि इरफान ऑपरेशन के बाद जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा सकेगा. इस घटना की जानकारी मिलते ही पटना के पीएमसीएच स्थित शिशु विभाग के ऑपरेशन थिएटर के बाहर अस्पताल में मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, मौके पर मौजूद इरफान के पिता नईमुद्दीन ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पूरे सर्जन टीम को दिल से धन्यवाद दिया.

पटना: राजधानी में कुदरत का अनोखा करिश्मा देखने को मिला है. दरअसल, बक्सर के रहने वाले मो. मोइनुद्दीन के 6 महीने के बेटे मो. इरफान के पेट में गर्भ पल रहा था. उसका इलाज लगातार उसके पिता बक्सर में करवा रहे थे. बावजूद इसके बच्चे का पेट लगातार बड़ा होता जा रहा था. उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो बक्सर के डॉक्टरों ने 20 जनवरी को उसको पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया.

patna
शिशु शल्य कक्ष

निकाला गया डेढ़ किलो का गर्भ
पीएमसीएच में 20 जनवरी को शिशु वार्ड में एडमिट हुए मो. इरफान को जब डॉक्टरों ने सिटी स्कैन करवाया, तो उसके पेट में ट्यूमर होने की बाते सामने आई. लेकिन जब डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन शुरू किया, तो उसके पेट में गर्भ होने की बात सामने आई. ये बात सामने आते ही डॉक्टरों ने शिशु विभाग के चाइल्ड ओटी में उसका ऑपरेशन शुरू कर दिया. करीब डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद इरफान के पेट से डेढ़ किलो का गर्भ निकाला गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

निकू-पीकू वार्ड में नहीं है सर्जरी की व्यवस्था
इस पूरे सर्जरी का नेतृत्व कर रहे चाइल्ड विभाग के एचओडी डॉ. अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अथक प्रयास के बाद मो. इरफान का सफल ऑपरेशन हुआ है. उन्होंने बताया कि पटना के पीएमसीएच में निकू-पीकू वार्ड तो जरूर बना दिया गया है. लेकिन यहां निकु और पीकू वार्ड के सर्जरी की व्यवस्था नहीं की गई है. पूरी डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान सचिव से अनुरोध किया है कि पटना के पीएमसीएच में जल्द से जल्द नीकु और पीकू सर्जरी को बनवाया जाए, जिससे जटिल से जटिल ऑपरेशन करने में डॉक्टरों को आसानी हो.

patna
अस्पताल की मशीन

बच्चे के पिता ने सर्जन टीम को दिया धन्यवाद
डॉ. अमरेंद्र ने बताया कि फिलहाल ऑपरेशन के बाद बच्चा स्वस्थ है. हालांकि 48 घंटे के मो. इरफान के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 48 घंटे तक फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है. वहीं, डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि इरफान ऑपरेशन के बाद जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा सकेगा. इस घटना की जानकारी मिलते ही पटना के पीएमसीएच स्थित शिशु विभाग के ऑपरेशन थिएटर के बाहर अस्पताल में मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, मौके पर मौजूद इरफान के पिता नईमुद्दीन ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पूरे सर्जन टीम को दिल से धन्यवाद दिया.

Intro:राजधानी पटना में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है दरअसल बक्सर का रहने वाला मोहम्मद मोइनुद्दीन के 6 महीने का बेटा मोहम्मद इरफान के पेट में गर्भ पल रहा था और लगातार मोहम्मद इरफान के पिता उसका इलाज बक्सर में करवा रहे थे बावजूद उसके मोहम्मद इरफान का पेट लगातार बड़ा होता जा रहा था जब मोहम्मद इरफान जो 6 महीने का बच्चा है उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगे बक्सर के डॉक्टरो ने इरफान को पटना के पीएमसीएच 20 जनवरी को रेफर कर दिया...


Body:पटना के पीएमसीएच में 20 जनवरी को शिशु वार्ड में एडमिट हुए मोहम्मद इरफान को जब डॉक्टरों ने सिटी स्कैन करवाया तो उसके पेट में ट्यूमर होने की बातें सामने आई और जब डॉक्टरों ने इरफान का ऑपरेशन शुरू किया तो इंसान के पेट में गर्भ होने की बातें सामने आई मोहम्मद इरफान के पेट में गर्भ होने की बातें सामने आते हैं डॉक्टरों ने शिशु विभाग के चाइल्ड ओटी में मोहम्मद इरफान का ऑपरेशन शुरू किया करीब डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद मोहम्मद इरफान के पेट से डेढ़ किलो का गर्भ निकाला गया...


Conclusion:इस पूरे सर्जरी का नेतृत्व कर रहा है चाइल्ड विभाग के एचओडी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अथक प्रयास के बाद मोहम्मद इरफान का सफल ऑपरेशन हुआ है हालांकि इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे हैं डॉ अमरेंद्र ने बताया है कि पटना के पीएमसीएच में निकू पीकू वार्ड तो जरूर बना दिया गया है पर यहां निकु और पीकू वार्ड के सर्जरी की व्यवस्था नहीं की गई है पूरी डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान सचिव से अनुरोध किया है कि पटना के पीएमसीएच में जल्द से जल्द नीतू और पीकू सर्जरी को बनवाया जाए जिससे जटिल से जटिल ऑपरेशन करने में डॉक्टरों को आसानी हो....

हालांकि मौके पर मौजूद डॉ अमरेंद्र ने बताया है कि फिलहाल ऑपरेशन के बाद बच्चा स्वस्थ है हालांकि 48 घंटे के मोहम्मद इरफान के लिए काफी महत्वपूर्ण है 48 घंटे तक फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता हालांकि डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि मोहम्मद इरफान ऑपरेशन के बाद जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा सकेगा...

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पटना के पीएमसीएच स्थित शिशु विभाग के ऑपरेशन थिएटर के बाहर अस्पताल में मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई हर कोई इसे कुदरत का करिश्मा ही मांग रहा था वही मौके पर मौजूद मोहम्मद इरफान के पिता नईमुद्दीन ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पूरे सर्जन टीम को दिल से धन्यवाद दिया है.===
Last Updated : Feb 5, 2020, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.