पटना(दानापुर): राजधानी पटना में शुक्रवार को करंट लगने से एक पिता और पुत्र की मौत हो गई. घटना दानापुर के जकड़ी महादेव की है, जहां बिजली विभाग की जर्जर तार की चपेट में आने से पहले बेटे और फिर उसे बचाने गये पिता की मौत हो गई है. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया और फिर वहां से उनकी गंभीर हालत को देखकर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लगाये आरोप
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह बेटा संदीप घर से निकल रहा था और अचानक जर्जर तार की चपेट में आ गया. वहीं, उसे बचाने दौड़े पिता भी बिजली की तार की चपेट में आ गए, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसके बाद दोनों को गंभीर अवस्था में पहले अनुमंडल अस्पताल और फिर वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के बाद से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये शव
दोनों मृतकों की पहचान दानापुर थाना क्षेत्र के जकड़ी महादेव निवासी मुन्ना कुमार(पिता) और संदीप कुमार(बेटा) के रूप में हुई है. वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.