ETV Bharat / state

किसानों की लापरवाही या मजबूरी! खेतों में पटवन के लिए कर रहे नंगी और चाइनीज तार का इस्तेमाल

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 5:07 PM IST

पटना के ग्रामीण इलाकों में किसान खेतों में पटवन के लिए नंगी और चाइनीज तार से बिजली की सप्लाई कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि बिजली विभाग की ओर से पोल या तार उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Masaurhi
Masaurhi

पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर से बिजली विभाग (Electricity Department) की लापरवाही सामने आई है. जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों खेतों में पटवन (Patwan) का काम चल रहा है. लेकिन किसान (Farmer) को बिजली विभाग की ओर से पोल या तार उपलब्ध नहीं कराया गया है. ऐसे में बिजली की सप्लाई के लिए किसान अपने-अपने खेतों में नंगी तार या चाइनीज तार का इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - खेती के लिए भगवान भरोसे किसान, आहर-पईन के जरिए कर रहे पटवन का जुगाड़

बात दें कि मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न गांवों में इन दिनों खेतों में पटवन के लिए किसान नंगी तारें और चाइनीज तार का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके कारण कई तरह की घटनाएं भी घट रही है. ऐसे में किसानों से इस संबंध में बात की गई है तो किसानों का कहना है कि यह हमारी मजबूरी है. खेतों तक बिजली विभाग द्वारा पोल नहीं पहुंचने के कारण दूर-दूर तक चाइनीज तार से बिजली लानी पड़ती है. जिसमें कभी-कभी बड़ी घटना भी घट जाती है.

देखें वीडियो

एक किसान ने बताया कि पटवन करने के लिए खेतों में बिजली पहुंचाने के लिए पोल और तार की जरूरत होती है. जो बिजली विभाग की ओर से उपलब्ध नहीं कराई गई है. ऐसे में पटवन के लिए बाजारों से सस्ती तारों के लिए चाइनीज तार या नंगी तार का उपयोग करना पड़ता है. जिसमें जान जाने की अधिक संभावना होती है. उन्होंने कहा कि बिजली के तार के संपर्क में आने से अब तक कई मवेशियों की मौत हो चुकी है.

किसानों का कहना है कि सरकार से मांग है कि पटवन के लिए खेतों में पोल और तार उपलब्ध कराया जाए. ताकि किसान खेतों में अपने को सुरक्षित महसूस करके काम कर सके. वहीं बिजली विभाग की मानें तो हर जगह एग्रीकल्चर फीडर लगाया जा रहा है.

इस पूरे मामले में बिजली विभाग के एसडीओ चंद्रमणि निराला ने बताया कि हमारे यहां कई सारी योजनाएं चल रही है. जिसमें हर खेत बिजली देने का प्रावधान है. जिसमें पोल और तार लगाकर बिजली देने हैं. ऐसे में किसान को इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए. ताकि वे भी इन सभी योजनाओं का लाभ उठा सके.

एसडीओ चंद्रमणि ने बताया कि किसानों को बार-बार जागरूक किया जा रहा है कि लोग खेतों में चाइनीज और नंगी तारों का इस्तमाल नहीं करें. साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों को एग्रीकल्चर फीडर का कनेक्शन लेने की बात कही गई है.

यह भी पढ़ें - जमुई पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम, खेत पटवन के लिए 'लाट कुड़ी' चला रहे किसान

पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर से बिजली विभाग (Electricity Department) की लापरवाही सामने आई है. जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों खेतों में पटवन (Patwan) का काम चल रहा है. लेकिन किसान (Farmer) को बिजली विभाग की ओर से पोल या तार उपलब्ध नहीं कराया गया है. ऐसे में बिजली की सप्लाई के लिए किसान अपने-अपने खेतों में नंगी तार या चाइनीज तार का इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - खेती के लिए भगवान भरोसे किसान, आहर-पईन के जरिए कर रहे पटवन का जुगाड़

बात दें कि मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न गांवों में इन दिनों खेतों में पटवन के लिए किसान नंगी तारें और चाइनीज तार का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके कारण कई तरह की घटनाएं भी घट रही है. ऐसे में किसानों से इस संबंध में बात की गई है तो किसानों का कहना है कि यह हमारी मजबूरी है. खेतों तक बिजली विभाग द्वारा पोल नहीं पहुंचने के कारण दूर-दूर तक चाइनीज तार से बिजली लानी पड़ती है. जिसमें कभी-कभी बड़ी घटना भी घट जाती है.

देखें वीडियो

एक किसान ने बताया कि पटवन करने के लिए खेतों में बिजली पहुंचाने के लिए पोल और तार की जरूरत होती है. जो बिजली विभाग की ओर से उपलब्ध नहीं कराई गई है. ऐसे में पटवन के लिए बाजारों से सस्ती तारों के लिए चाइनीज तार या नंगी तार का उपयोग करना पड़ता है. जिसमें जान जाने की अधिक संभावना होती है. उन्होंने कहा कि बिजली के तार के संपर्क में आने से अब तक कई मवेशियों की मौत हो चुकी है.

किसानों का कहना है कि सरकार से मांग है कि पटवन के लिए खेतों में पोल और तार उपलब्ध कराया जाए. ताकि किसान खेतों में अपने को सुरक्षित महसूस करके काम कर सके. वहीं बिजली विभाग की मानें तो हर जगह एग्रीकल्चर फीडर लगाया जा रहा है.

इस पूरे मामले में बिजली विभाग के एसडीओ चंद्रमणि निराला ने बताया कि हमारे यहां कई सारी योजनाएं चल रही है. जिसमें हर खेत बिजली देने का प्रावधान है. जिसमें पोल और तार लगाकर बिजली देने हैं. ऐसे में किसान को इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए. ताकि वे भी इन सभी योजनाओं का लाभ उठा सके.

एसडीओ चंद्रमणि ने बताया कि किसानों को बार-बार जागरूक किया जा रहा है कि लोग खेतों में चाइनीज और नंगी तारों का इस्तमाल नहीं करें. साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों को एग्रीकल्चर फीडर का कनेक्शन लेने की बात कही गई है.

यह भी पढ़ें - जमुई पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम, खेत पटवन के लिए 'लाट कुड़ी' चला रहे किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.