पटना (मसौढ़ी): जिले के मसौढ़ी में आज गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बेलौंटी गांव में किसान मजदूरों ने मशाल जुलूस निकाला और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि कानून को वापस लेने की मांग की. वहीं, मंगलवार को मसौढ़ी और धनरूआ में ट्रैक्टर परेड निकाले जाने का आह्वान किया है.
बता दें कि किसानों का आंदोलन इन दिनों पूरे देश भर में चरम पर चल रहा है. ऐसे में अब गांव-गांव में भी किसान आंदोलन की धार तेज हो गई है. कृषि कानूनों को काला कानून बता कर वापस लेने की मांग को लेकर कई जगहों पर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कृषि कानून को लेकर जगह-जगह पर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में आज मसौढ़ी के बेलौटी गांव सहित कई गांव में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला गया. वहीं, आगामी 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने का आह्वान किया गया.
यह भी पढ़ें - किसान आंदोलन के समर्थन में बिहार में भी ट्रैक्टर मार्च, पटना में नहीं मिली इजाजत
ट्रैक्टर मार्च का आह्वान
वहीं, अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति ने कल यानी गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया गया है. जो धनरूआ से मसौढ़ी मुख्य शहर से होते हुए कर्पूरी चौक से लेकर अनुमंडल चौराहा तक निकाला जाएगा. जिसमें सैकडों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर सड़क पर उतरेंगे और परेड मार्च में शामिल होंगे.