पटना: धनरूआ के प्रखंड कृषि कार्यालय में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. वहीं जल जीवन हरियाली के तहत जल संग्रह कर फसलों को सिंचाई करने के गुर सिखाए गए. बताया जाता है कि वैज्ञानिक खेती के अनुसार सूक्ष्म सिंचाई योजना बहुत ही कारगर साबित हो रही है. जिससे किसानों को पानी की बचत और समय की भी बचत होती है.
यह भी पढ़ें- BJP को हराने के लिए RJD का बिना शर्त TMC को समर्थन, कांग्रेस-वामदलों को झटका
किसान गोष्ठी का आयोजन
पहले किसान अपनी फसलों को मोटर एवं पंप सेट द्वारा पटवन किया करते थे. अब सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत जमीन के अंदर ही ड्रिल करके पाइप के माध्यम से सभी पौधों के जड़ों तक पानी पहुंचा दिया जाता है. जिससे समय की भी बचत होती है. और ढेर सारा पानी बर्बाद होने से भी बच जाता है.
जल संग्रह के तरीकों पर चर्चा
जल जीवन हरियाली के तहत है 1 एकड़ में खुदाई कर पानी को संग्रहित किया जाता है. जिससे पानी का लेवल भी बना हुआ रहता है. और आने वाले गर्मी के मौसम में सिंचाई के लिए सुविधा होती है. धनरूआ में आयोजित किसान गोष्ठी में वैज्ञानिक खेती के गुर सभी किसानों को बताये गए.