पटना: मोकामा के औंटा पंचायत में किसानों ने सिक्स लेन ब्रिज के लिए बन रहे एप्रोच रोड साइट के पास जमकर हंगामा किया. दरअसल रोड बनाने वाली कंपनी की लापरवाही के कारण किसानों के खेत में पानी जा रहा था. जिससे दलहन फसलों की बुआई नहीं हो पा रही थी.
कंपनी ने नाले को किया जाम
मोकामा बाईपास के पास पानी का एक छोटा प्राकृतिक नाला बहता है. जिसमें बरसात का पानी जमा रहता है और टाल का पानी उसी रास्ते से निकलता है. सिक्स लेन ब्रिज के लिए एप्रोच रोड बना रही कंपनी ने उस नाले को जाम कर दिया था. जिससे नाले का पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में जाने लगा.
नाले को फिर से खोलने की कवायद शुरू
किसानों ने कहा कि नाले को प्राकृतिक रूप से बहने दिया जाए. उसके प्राकृतिक बहाव के साथ छेड़छाड़ न किया जाए. यही उनकी मांग है. किसानों के विरोध को देखते हुए कंपनी ने नाले को फिर से खोलने की कवायद शुरू कर दी है.