ETV Bharat / state

Railway News : एक्सप्रेस के बराबर पैसैंजर ट्रेनों का वसूला जा रहा किराया, रेलवे की मनमानी से यात्री परेशान

रेलवे द्वारा पैंसेजर ट्रेनों का किराये में तीन गुणा वृद्धि किए जाने से गरीबों को अब काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 10 रुपये के बदले 30 रुपये का टिकट कटाना पड़ रहा है. कोरोना काल में बढ़ाई गई कीमतों में अबतक कमी नहीं की गई है.

एक्सप्रेस के बराबर पैसैंजर ट्रेनों का वसूला जा रहा किराया
एक्सप्रेस के बराबर पैसैंजर ट्रेनों का वसूला जा रहा किराया
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 3:52 AM IST

पटना : कोरोना काल के दौरान बढ़ाये गये रेल किराये में अबतक कमी नहीं की गई. वहीं अब पहले से अब हालात सामान्य हो गये हैं. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा मेमू पैसेंजर का (Passenger Train Fare ) किराया मेल एक्सप्रेस के सामान वसूला जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे (Railway) द्वारा ये निर्णय कोरोना काल में यात्रियों की कमी को लेकर फैसला लिया गया था. लेकिन किराया में कमी नहीं होने से अनारक्षित श्रेणी के दैनिक यात्रा करनेवाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. पटना जंक्शन के टिकट काउंटर पर रेलकर्मी और यात्रियों में बढ़े किराया को लेकर के हमेशा नोकझोंक भी होते रहती है. हालांकि यह कोई एक रेलवे स्टेशन की बात नहीं है बल्कि अन्य स्टेशनों पर भी बढ़े किराये पर यात्रा करने को लोग मजबूर है.

इसे भी पढ़ें : पुल के नीचे रेल लाइन को छू रहा गंडक नदी का पानी, समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा फिलहाल विभिन्न रूटों पर 175 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. कोविड की दूसरी लहर जब पिक पर थी तो कुछ स्पेशल ट्रेन और कुछ पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. लेकिन अब एक्सप्रेस ट्रेन और पैसेंजर ट्रेन पटरी पर सुचारू रूप से चलने लगे हैं. लेकिन जो पैसेंजर ट्रेनों का किराया सामान्य से ज्यादा है. जिसका खामियाजा गरीब और आम रेल यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. महिला रेल यात्री अलीशा ने बताया कि आम लोगों के लिए काफी परेशानी बढ़ गई है. पैसेंजर टिकट के लिए रेलवे प्रशासन तीन गुना दाम अधिक वसूल रहा है. रेलवे से आग्रह है की टिकट के दामों को कम किया जाए नहीं तो मिडिल क्लास के लोगों के लिए रेल सफर करना मुहाल हो जाएगा.

देखें वीडियो

वहीं रेल यात्री राकेश कुमार ने बताया कि पैसेंजर टिकट के किराये में कमी नहीं की गई है. सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जा रहा है. राकेश कुमार ने कहा कि जहां लोग पहले 15 रुपये में यात्रा कर रहे थे वहां अब सीधे 30 रुपये चुकाना पड़ रहा है. कोरोना के नाम मीडिल क्लास को रेलवे लूट रही है. बता दें कि मेमू पैसेंजर ट्रेनों में पटना जंक्शन से बिहटा का टिकट पहले 10 रुपये में मिलता था जो अब 30 रुपये कर दिया गया है. आरा का पहले 15 तो अब 30 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें... पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 265 मेल एक्सप्रेस और 175 पैसेंजर ट्रेनों का हो रहा परिचालन

इन पैसेंजर ट्रेनों का मेल और एक्सप्रेस के बराबर वसूला जा रहा किराया : -

  • 03223 /03224 फतुहा राजगीर फतुहा मेमू
  • 03231 /03232 दानापुर राजगीर दानापुर मेमू
  • 03263/ 03264 पटना गया पटना मेमू
  • 0326 5/0 3266 पटना जसीडीह पटना मेमू
  • 03275। 03276 पटना गया पटना मेमू
  • 03283 /03284 पटना बरौनी पटना मेमू
  • 03271/ 03272 पटना इस्लामपुर पटना मेमू
  • 05243/ 05244 समस्तीपुर सहरसा समस्तीपुर मेमू
  • 03277/03278 दानापुर रघुनाथपुर पटना मेमू

पटना : कोरोना काल के दौरान बढ़ाये गये रेल किराये में अबतक कमी नहीं की गई. वहीं अब पहले से अब हालात सामान्य हो गये हैं. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा मेमू पैसेंजर का (Passenger Train Fare ) किराया मेल एक्सप्रेस के सामान वसूला जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे (Railway) द्वारा ये निर्णय कोरोना काल में यात्रियों की कमी को लेकर फैसला लिया गया था. लेकिन किराया में कमी नहीं होने से अनारक्षित श्रेणी के दैनिक यात्रा करनेवाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. पटना जंक्शन के टिकट काउंटर पर रेलकर्मी और यात्रियों में बढ़े किराया को लेकर के हमेशा नोकझोंक भी होते रहती है. हालांकि यह कोई एक रेलवे स्टेशन की बात नहीं है बल्कि अन्य स्टेशनों पर भी बढ़े किराये पर यात्रा करने को लोग मजबूर है.

इसे भी पढ़ें : पुल के नीचे रेल लाइन को छू रहा गंडक नदी का पानी, समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा फिलहाल विभिन्न रूटों पर 175 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. कोविड की दूसरी लहर जब पिक पर थी तो कुछ स्पेशल ट्रेन और कुछ पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. लेकिन अब एक्सप्रेस ट्रेन और पैसेंजर ट्रेन पटरी पर सुचारू रूप से चलने लगे हैं. लेकिन जो पैसेंजर ट्रेनों का किराया सामान्य से ज्यादा है. जिसका खामियाजा गरीब और आम रेल यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. महिला रेल यात्री अलीशा ने बताया कि आम लोगों के लिए काफी परेशानी बढ़ गई है. पैसेंजर टिकट के लिए रेलवे प्रशासन तीन गुना दाम अधिक वसूल रहा है. रेलवे से आग्रह है की टिकट के दामों को कम किया जाए नहीं तो मिडिल क्लास के लोगों के लिए रेल सफर करना मुहाल हो जाएगा.

देखें वीडियो

वहीं रेल यात्री राकेश कुमार ने बताया कि पैसेंजर टिकट के किराये में कमी नहीं की गई है. सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जा रहा है. राकेश कुमार ने कहा कि जहां लोग पहले 15 रुपये में यात्रा कर रहे थे वहां अब सीधे 30 रुपये चुकाना पड़ रहा है. कोरोना के नाम मीडिल क्लास को रेलवे लूट रही है. बता दें कि मेमू पैसेंजर ट्रेनों में पटना जंक्शन से बिहटा का टिकट पहले 10 रुपये में मिलता था जो अब 30 रुपये कर दिया गया है. आरा का पहले 15 तो अब 30 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें... पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 265 मेल एक्सप्रेस और 175 पैसेंजर ट्रेनों का हो रहा परिचालन

इन पैसेंजर ट्रेनों का मेल और एक्सप्रेस के बराबर वसूला जा रहा किराया : -

  • 03223 /03224 फतुहा राजगीर फतुहा मेमू
  • 03231 /03232 दानापुर राजगीर दानापुर मेमू
  • 03263/ 03264 पटना गया पटना मेमू
  • 0326 5/0 3266 पटना जसीडीह पटना मेमू
  • 03275। 03276 पटना गया पटना मेमू
  • 03283 /03284 पटना बरौनी पटना मेमू
  • 03271/ 03272 पटना इस्लामपुर पटना मेमू
  • 05243/ 05244 समस्तीपुर सहरसा समस्तीपुर मेमू
  • 03277/03278 दानापुर रघुनाथपुर पटना मेमू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.