पटना : कोरोना काल के दौरान बढ़ाये गये रेल किराये में अबतक कमी नहीं की गई. वहीं अब पहले से अब हालात सामान्य हो गये हैं. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा मेमू पैसेंजर का (Passenger Train Fare ) किराया मेल एक्सप्रेस के सामान वसूला जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे (Railway) द्वारा ये निर्णय कोरोना काल में यात्रियों की कमी को लेकर फैसला लिया गया था. लेकिन किराया में कमी नहीं होने से अनारक्षित श्रेणी के दैनिक यात्रा करनेवाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. पटना जंक्शन के टिकट काउंटर पर रेलकर्मी और यात्रियों में बढ़े किराया को लेकर के हमेशा नोकझोंक भी होते रहती है. हालांकि यह कोई एक रेलवे स्टेशन की बात नहीं है बल्कि अन्य स्टेशनों पर भी बढ़े किराये पर यात्रा करने को लोग मजबूर है.
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा फिलहाल विभिन्न रूटों पर 175 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. कोविड की दूसरी लहर जब पिक पर थी तो कुछ स्पेशल ट्रेन और कुछ पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. लेकिन अब एक्सप्रेस ट्रेन और पैसेंजर ट्रेन पटरी पर सुचारू रूप से चलने लगे हैं. लेकिन जो पैसेंजर ट्रेनों का किराया सामान्य से ज्यादा है. जिसका खामियाजा गरीब और आम रेल यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. महिला रेल यात्री अलीशा ने बताया कि आम लोगों के लिए काफी परेशानी बढ़ गई है. पैसेंजर टिकट के लिए रेलवे प्रशासन तीन गुना दाम अधिक वसूल रहा है. रेलवे से आग्रह है की टिकट के दामों को कम किया जाए नहीं तो मिडिल क्लास के लोगों के लिए रेल सफर करना मुहाल हो जाएगा.
वहीं रेल यात्री राकेश कुमार ने बताया कि पैसेंजर टिकट के किराये में कमी नहीं की गई है. सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जा रहा है. राकेश कुमार ने कहा कि जहां लोग पहले 15 रुपये में यात्रा कर रहे थे वहां अब सीधे 30 रुपये चुकाना पड़ रहा है. कोरोना के नाम मीडिल क्लास को रेलवे लूट रही है. बता दें कि मेमू पैसेंजर ट्रेनों में पटना जंक्शन से बिहटा का टिकट पहले 10 रुपये में मिलता था जो अब 30 रुपये कर दिया गया है. आरा का पहले 15 तो अब 30 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.
इन पैसेंजर ट्रेनों का मेल और एक्सप्रेस के बराबर वसूला जा रहा किराया : -
- 03223 /03224 फतुहा राजगीर फतुहा मेमू
- 03231 /03232 दानापुर राजगीर दानापुर मेमू
- 03263/ 03264 पटना गया पटना मेमू
- 0326 5/0 3266 पटना जसीडीह पटना मेमू
- 03275। 03276 पटना गया पटना मेमू
- 03283 /03284 पटना बरौनी पटना मेमू
- 03271/ 03272 पटना इस्लामपुर पटना मेमू
- 05243/ 05244 समस्तीपुर सहरसा समस्तीपुर मेमू
- 03277/03278 दानापुर रघुनाथपुर पटना मेमू