पटना: पिछले दिनों वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र में एक लड़की पर मिट्टी तेल डालकर जला दिया गया था. रविवार को लगभग 17 दिनों बाद उस लड़की की पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने पटना के कारगिल चौक पर शव को रखकर प्रदर्शन किया.
मिट्टी तेल डालकर जलाया
पुलिस के काफी समझाने के बाद शव को वहां से हटाया गया. बता दें 30 नवंबर को वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में एक लड़की को 3 लड़कों ने मिट्टी तेल डालकर जला दिया. इलाज के लिए उसे पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया. रविवार को पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद मौत से गुस्साए परिजन पटना के कारगिल चौक पर शव के साथ प्रदर्शन करने लगे.
इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर
परिजनों ने बताया कि लड़की कूड़ा फेंकने गई थी. तभी तीन लड़कों ने उसे घेर लिया और उसके ऊपर मिट्टी तेल डालकर उसे जला दिया. जिसमें लड़की का लगभग 70% शरीर जल गया. आनन-फानन में वैशाली सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उचित इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भेज दिया.
लोगों में आक्रोश
लड़की के परिजन ने बताया है कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है. पुलिस अभी तक मौन है. घटना के 17 दिन हो गये हैं. लेकिन वैशाली पुलिस अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उन अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए.