पटना: बिहार की राजधानी पटना में फूड विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है. फूड विभाग (Food Department) ने पानी की सप्लाई करने वाली कंपनी बिसलेरी (Bisleri) के नाम पर नकली पानी का पैकेजिंग करने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. जिसके बाद लाइसेंस को सीज कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: पटना में छापेमारी के दौरान 60 सिलेंडर बरामद, एक गिरफ्तार
मामला कुम्हरार इलाके के संदलपुर इलाके के शनिचरा मोड़ के मस्जिद रोड में स्थित एक फैक्ट्री का है. फूड डिपार्टमेंट के अधिकारी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि 'बिसलेरी ब्रांड' की पानी का डुप्लीकेट बनाकर 'बिसलरी' के नाम से बाजारों में बेचा जा रहा है. सूचना के आधार पर फूड डिपार्टमेंट ने फैक्ट्री में छापेमारी की. वहीं अधिकारियों ने देखा कि कंपनी के डुप्लीकेट बोतल में मिनरल वाटर भरकर बाजारों में सप्लाई करने की तैयारी चल रही थी.
ये भी पढ़ें: खाद्य विभाग ने पटना में छापेमारी, नकली सॉस बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
फूड डिपार्टमेंट के अधिकारी ने मौके से कुल 120 कार्टन पानी की बोतलें बरामद की है. बगैर ट्रेडमार्क के ही फैक्ट्री संचालक फैक्ट्री का संचालन कर रहा था. इस पूरे मामले की फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार ने जानकारी दी.
'जब फूड डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची तो पानी की फैक्ट्री में गंदगी का अंबार लगा हुआ था. दूसरी ओर जब फैक्ट्री मालिक से लाइसेंस की मांग की गई तो उसने भी कई तकनीकी कमियां पाई गई. इसी आधार पर फैक्ट्री के लाइसेंस को कैंसिल कर दिया गया.' -अजय कुमार, फूड इंस्पेक्टर