पटना: राजधानी पटना के सबसे बड़े दूसरे अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Nalanda Medical College Hospital) में फर्जी तरीके से मरीजों को ईलाज करते कई नर्स और पारा मेडिकल के छात्र पकड़े गये हैं. फर्जी नर्स पकड़ाने की खबर आग की तरह फैल गई. जानकारी लगते ही नर्स क्वाटर में अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें-दलालों के झांसे में आना पड़ा भारी, अस्पताल में जच्चा और बच्चा की मौत, डॉक्टर फरार
फर्जी नर्स और पारा मेडिकल के छात्र गिरफ्तार: घटना के संबंध में सिक्यूरिटी अधिकारी रिटायर्ड कैप्टन नरेंद्र कुमार ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा सूचना मिली थी, कि फर्जी तरीके से कुछ नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ अस्पताल में मरीजों के साथ गलत तरीके से ईलाज कर रहे हैं. जब इस बात को गम्भीरता लिया गया तो गुरुवार को मौके पर 6 नर्स और 5 पारा मेडिकल के छात्र को मरीज का ईलाज करते पकड़े गये.
माफीनामा लेकर सभी को छोड़ा गया: फर्जी नर्स पकड़ाते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. वहीं, पकड़े गये नर्स और पारा मेडिकल के छात्र ने किसी प्रकार का कोई प्रमाण नहीं दिखाया और न ही संतोषजनक जबाव दिया. कैप्टन नरेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल में पहली गलती को माफ कर उनलोगों से माफीनामा लेकर बॉण्ड पर छोड़ा गया है. पुनः पकड़े जाने पर उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-पटनाः महिला के पेट से निकला 15 किलो का ट्यूमर, NMCH में हुआ सफल ऑपरेशन