पटना: लोकसभा चुनाव का सबसे ज्यादा प्रभाव सरकारी स्कूलों के कार्यों पर पड़ता है. चुनाव कार्यों की वजह से बच्चों की पढा़ई स्थगित हो जाती है. इसको लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने एक अच्छी पहल की है. बच्चों को एक्स्ट्रा क्लासेस की व्यवस्था कर बच्चों का सिलेबस पूरा किया जाएगा.
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि ज्यादातर स्कूलों का अधिग्रहण मतदान के दिन किया जाता है. इस दिन अवकाश भी घोषित होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कई स्कूलों को प्रशिक्षण और ईवीएम स्टोर करने के लिए इस्तेमाल करता है. इसमे कोशिश की जाती है कि कम से कम समय लिया जाए.
एक्स्ट्रा क्लासेस की होगी व्यवस्था
शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. शैक्षणिक गतिविधियां बाधित होने पर एक्स्ट्रा क्लासेस की व्यवस्था कर बच्चों के सिलेबस को पूरा किया जाएगा. वहीं, लोकसभा चुनाव के सांतवे चरण में पटना साहिब और पाटलिपुत्र सीट पर 19 मई को चुनाव होगा.