पटनाः राजधानी की गंगा नदी में नाव से माल ढुलाई करने पर नाविकों को रंगदारी टैक्स देना पड़ता है. रंगदारी नहीं देने पर गोली भी खानी पड़ सकती है. दानापुर दीघा से मनेर तक गंगा नदी में नाविकों से रंगदारी वसूली का धंधा बदस्तूर जारी है. लेकिन पुलिस इस मामले से बेखबर है.
गंगा नदी में नाव चलाना हुआ मुश्किल
जानकारी के मुताबिक दानापुर के दीघा से मनेर तक नाविकों को गंगा नदी में नाव चलाना मुश्किल हो गया है. गंगा नदी में जगह-जगह बड़े नाव का परिचालन करने पर रंगदारी ली जा रही है. यह रोज होता है और सभी को गंगा में परिचालन करने के लिये रंगदारी देनी पड़ती है.
गंगा नदी के किनारे मौजूद नाविकों ने बताया कि रंगदारी नहीं देने पर गोलियां भी बरसाई जाती है. जिससे जान का खतरा बना रहता है. नाविक डर के कारण हर जगह 500 से एक हजार की रंदारी टैक्स देते रहते हैं. एक नाव को हर रोज गंगा में चलाने के लिये पांच हजार देना पड़ता है. इसमें पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती है. जिससे पुलिस पर भी सावालिया निशान खड़े होते हैं.
'कुछ नहीं कर पाती पांच थाने की पुलिस'
दिघा से मनेर तक दानापुर थाना समेत पांच थाना है और पांचों थाना कुछ नहीं कर पाता है. यही वजह है कि यहां रंगदारी लेने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. गंगा नदी में बड़ी नाव चलाने वाले नाविकों को दानापुर दीघा से लेकर मनेर तक रंगदारी देना पड़ता है. इस मामले में पुसिल भी कुछ नहीं कर पाती है. नाविक जान जोखिम में डालकर नाव से चलते हैं.