पटना: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए देशभर में टीकाकरण जारी है. बिहार में भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. इसको लेकर केंद्रों पर काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है. टीकाकरण सेंटरों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बना दिया है.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी: कोरोना का टीका लगवाने के लिए युवाओं में उत्साह, दूसरों को भी कर रहे प्रेरित
टीकाकरण को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है. महिलाएं भी टीकाकरण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. बेली रोड में केंद्रीय विद्यालय स्थित टीकाकरण सेंटर पर टीका लेने आईं महिलाओं का कहना है कि टीका लेना जरूरी है. लोग टीका लेंगे तभी तो कोरोना संक्रमण के प्रसार में कमी आएगी.
लोगों से टीका लगवाने की अपील
टीका लेने आई महिला रचना कुमारी और अनिता देवी ने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर जिस तरह से टीका बनाया गया है, वो प्रभावी है. लोगों को इसको लेकर कोई भ्रम नहीं पालना चाहिए. लोगों को टीका जरूर लेना चाहिए. वहीं, शास्त्रीनगर से कोरोना टीका लेने आए व्यक्ति राजेश ने कहा कि टीकारण को लेकर लोगों में उत्साह है. जितना जल्दी हो सके लोग टीका ले लें. इससे कोरोना से बचाव होगा.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं होता है पालन
हालांकि टीकाकरण सेंटर पर आए लोगों का कहना है कि यहां पर सब कुछ ठीक है. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. लोग टीका लगवाने के लिए नियमों का उल्लंघन करते हैं. इस पर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए.