पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित एसटीइटी की परीक्षा हंगामे की भेंट चढ़ गई. कई परीक्षा सेंटरों पर अभ्यर्थियों के हंगामे के कारण परीक्षा को रद्द करना पड़ा. बता दें कुल 9 साल बाद बिहार में इस बार एसटीईटी की परीक्षा आयोजित की गई थी. इसके लिए पूरे बिहार में 317 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहली बार वृहद पैमाने पर सभी सेंटरों पर जैमर का उपयोग भी किया.
4 केंद्रों पर परीक्षा रद्द
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 का आयोजन मंगलवार के दिन पूरे बिहार में संपन्न हुआ. लेकिन कई परीक्षा केंद्रों से पेपर लीक की अफवाहें आई और अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कुल 4 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी.
परीक्षा खत्म होने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के अगुवाई में एक बैठक हुई. जिसमें मुजफ्फरपुर के एलपी शाही कॉलेज, गोपालगंज के महेंद्र महिला कॉलेज और सहरसा के आरएम कॉलेज में पहली पारी में हुई पेपर वन की परीक्षा को रद्द करने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें: भोजपुर: स्कूल वैन में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे बच्चे
आनंद किशोर ने किया औचक निरीक्षण
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जिले के एएन कॉलेज में दूसरी पाली में आयोजित पेपर 2 की परीक्षा को भी रद्द करने का निर्देश दिया. बैठक खत्म होने के बाद आनंद किशोर ने निर्देश दिया कि परीक्षा रद्द होने वाले सभी चारों सेंटरों पर हंगामा करने वाले दोषी परीक्षार्थियों को चिन्हित किया जाए. साथ ही जिला प्रशासन को इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.
आनंद किशोर ने पटना के कई परीक्षा केंद्रों पर जाकर औचक निरीक्षण किया और परीक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान निरीक्षण के क्रम में बोर्ड अध्यक्ष ने परीक्षार्थियों की चेकिंग भी की.