पटना(मसौढ़ी): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रथम चरण को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर हैं. इसी कड़ी में मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में मतदान होना है. जिसको लेकर ईवीएम आ चुकी है. जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है.
गिरजा कुंवर हाई स्कूल में बनाया गया स्ट्रॉन्ग रूम
दरअसल, मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर गिरजा कुंवर हाई स्कूल में स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है, जहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है. सभी ईवीएम, वीवीपैट और बॉक्स को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. वहीं आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान की तैयारी को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर चुनाव से एक दिन पहले मतदान कर्मियों के बीच ईवीएम वितरण की जायेगी. जिसको लेकर गिरजा कुंवर हाई स्कूल प्रांगण में तैयारी की जा रही है.
कुल 511 बनाये गये है मतदान केंद्र
बता दें कि मसौढ़ी विधानसभा मे कुल 511 मतदान केंद्र बनाये गये है. जिसको लेकर 638 ईवीएम लाये गये हैं. इस बार ईवीएम को बिना सील किये लाया गया है. मतदान के एक दिन पहले मसौढ़ी में ही ईवीएम को सील कर सभी सेक्टर के पदाधिकारी और पीठासीन पदाधिकारियों के बीच वितरण किया जायेगा.