पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में ईवीएम के सबसे नया एम-3 मॉडल का इस्तेमाल किया जायेगा. यह सारे मशीन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश से बिहार लाए जाएंगे. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस बात की अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बैजनाथ प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य में मौजूद ईवीएम के M1 मॉडल को वापस बेंगलुरु की फैक्ट्री भेजा जा रहा है. वहीं, M2 मॉडल को अतिरिक्त जगहों पर भंडारण करने की व्यवस्था की गई है. ताकि नए मशीनों को सुरक्षित भंडारण किया जा सके.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवासन की अध्यक्षता में सभी जिलों के डीएम और एसपी को कई निर्देश दिए गए हैं. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बैजनाथ प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान हुए तमाम आपराधिक मामलों की रिपोर्ट सभी जिलों से मांगा गया है.
चुनाव में नई तकनीक का होगा इस्तेमाल
चुनाव आयोग ने सील सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में जितने भी अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं. उनकी रिपोर्ट जल्द चुनाव आयोग को सौंपी जाए. बैजनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि इस संबध में अधिकतर जिलों की रिपोर्ट आ गई है. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में कई नई तकनीक का इस्तेमाल होना तय है. कोरोना महामारी से उत्पन्न हालात के बीच नई तकनीक का प्रयोग कर ही चुनाव संभव है.