पटना: सोमवार को बिहार विधानमंडल परिसर में माह-ए-कबीर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीजेपी विधान पार्षद संजय पासवान के नेतृत्व में ये कार्यक्रम किया गया. इस अनुष्ठान में बनारस से आए ताना-बाना ग्रुप के कलाकारों ने कबीर का भजन गाया.
भागदौड़ भरी जिंदगी में जरूरी है भजन
मौके पर बीजेपी के विधान परिषद सदस्य संजय पासवान ने कहा कि कबीर के भजन ही जीवन को सार्थक बनाते हैं. सिर्फ और सिर्फ अनुसरण करने वाले लोग ही कबीर भजन का सार्थक अर्थ जानते हैं. बीजेपी पार्षद ने कहा कि आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में इस तरह का आयोजन जरूरी है. इसलिए उन्होंने विधानमंडल परिसर में इस तरह का आयोजन किया है. निश्चित तौर पर कबीर के दोहे गुनगुनाने से मन का भार हल्का हुआ.
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर विधानसभा के कार्यकारी उपसभापति हारून रशीद, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा सहित कई लोग उपस्थित रहे. बता दें कि इस तरह का आयोजन विधान मंडल परिषद में आए दिन किया जाता है.