पटना: देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से काफी तेजी से पैर पसार रहा है. बिहार में भी आए दिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में पाटलिपुत्र जंक्शन पर भी कोरोना की जांच की गति को तेज कर किया गया है. ईटीवी भारत की टीम को पाटलिपुत्र जंक्शन के औचक निरीक्षण में भारी लापरवाही देखने को मिली.
ये भी पढ़ें....NMCH की चौखट पर दम तोड़ रहे कोरोना मरीज, नहीं मिल रहा ऑक्सीजन, चढ़ाया जा रहा मिनरल वाटर
पाटलिपुत्र जंक्शन पर दिखी लापरवाही
पाटलिपुत्र जंक्शन पर आने वाले यात्रियों की अगर सही तरीके से जांच की जाए तो संक्रमित मिल सकते हैं, लेकिन जांच नहीं होने के कारण यात्री आते हैं और आगे यात्रा पर निकल जाते हैं. पाटलिपुत्र जंक्शन पर कहने के लिए तो 4 काउंटर लगाए गए हैं. लेकिन किसी भी काउंटर पर कोई कर्मी नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें....पटना जंक्शन पर यात्रियों की शत-प्रतिशत नहीं हो रही जांच, एक दिन में हुए महज 80 टेस्ट
सिर्फ मुंबई या महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की जांच
हालांकि, काउंटर के पीछे बने तंबू में 2 पुरुष, 2 महिला बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं, जांच करने वाली महिला कर्मचारी से बातचीत की तो उसका सीधे तौर पर कहना था कि ऊपर से ही आदेश मिला हुआ है कि मुंबई या महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की ही जांच करनी है.
ये भी पढ़ें....पटना जंक्शन पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर यात्रियों को किया जा रहा जागरूक
रेलवे प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह
पाटलिपुत्र जंक्शन पर यात्री और स्वास्थ्य कर्मी लापरवाह नजर आ रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यात्री अपनी आगे की यात्रा पर निकल जा रहा है, कोई रोकने वाला नहीं है. निश्चित तौर पर एक दूसरे के संपर्क में आने से कोरोना का संक्रमण और भयावह स्थिति में आ सकता है. पाटलिपुत्र जंक्शन पर ना ही सैनीटाइजर का प्रयोग किया जा रहा है और ना ही जांच करती कोई टीम कैमरे की नजर में आयी.