बिहार विधानसभा आज से शुरू हो जाएगा कंट्रोल रूम
कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बिहार विधानसभा सचिवालय में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. यह कंट्रोल रूम मंगलवार से काम करना शुरू कर देगा. इस कंट्रोल रूम के जरिए वर्तमान और पूर्व विधायकों, विधानसभा सचिवालय में कार्यरत, सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके स्वजनों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर इलाज से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा.
कोरोना से हाहाकार, वैक्सीनेशन भी जारी
बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना 12 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश भर में वैक्सीनेशन भी जारी है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी
विभिन्न प्रदेशों से प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और पटना एयरपोर्ट पर यात्री आ रहे हैं. हालांकि कई जगहों पर इनकी सही से चेकिंग नहीं हो रही है. आज भी सैकड़ों की संख्या में प्रवासी लौटने वाले हैं. इस पर हमारी नजर रहेगी.
शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान
बिहार में शराब की तस्करी तेज हो गई है. जिसे देखते हुए राज्य में उत्पाद विभाग ने विशेष अभियान चला रखा है. इसी के तहत बिहार के कई जिलों में आज भी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा.
आज से कर्नाटक में लॉकडाउन
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में आज रात यानी मंगलवार रात से 14 दिनों के लिए राज्य में ‘लॉकडाउन’ की घोषणा की. लॉकडाउन कल रात 9 बजे से शुरू होगा. लॉकडाउन के दौरान जरूरी गतिविधियां की इजाजत सिर्फ 6 बजे से 10 बजे तक ही दी जाएगी.
आज हरिद्वार में शाही स्नान
उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ के तहत आज शाही स्नान है. प्रशासन ने इस संबंध में सारी तैयारी कर ली है. वहीं, कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच मेला प्रशासन ने अखाड़ों से प्रतीकात्मक तौर पर शाही स्नान की अपील की है.
बिहार में बारिश की संभावना
प्रदेश में सतह पर पछुआ हवा बहने लगी है. इससे प्रदेश में अगले 48 घंटे तक तापमान बढ़ सकता है. हालांकि, लू की स्थिति बनने के आसार नहीं हैं. पूर्वानुमान के मुताबिक 27 अप्रैल से एक बार पुरवैया हवा चल सकती है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज होगी. वहीं, कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.
बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चैनल 'ईटीवी बाल भारत' आज से शुरू
ईटीवी नेटवर्क मंगलवार से 'ईटीवी बाल भारत' के नाम से नए चैनल की शुरुआत करने जा रहा है. बच्चों की पसंद को ध्यान में रखकर इस चैनल के कंटेंट को तैयार किया गया है.
आईपीएल 2021: DC vs RR के बीच खेला जाएगा मैच
मंगलवार, 07:30 बजे: दिल्ली कैपिटल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) के 14वें संस्करण का आगाज 9 अप्रैल से हो चुका है.