विधानसभा और विधानपरिषद की कार्यवाही का आखरी दिन
आज बिहार विधानसभा और विधानसभा का कार्यवाही का आखिरी दिन है. जो अधुरे काम रह गए उन्हें पूरा कर लिये जाने के आसार हैं. इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामे भी हो सकता है.
आज विधानसभा को मिलेगा नया उपाध्यक्ष
बिहार विधानसभा को आज नया उपाध्यक्ष मिलेगा. उपाध्यक्ष पद को लेकर मंगलवार 23 मार्च को सत्ता पक्ष की तरफ से जेडीयू विधायक महेश्वर हजारी ने नामांकन दाखिल किया था. वहीं महागठबंधन की तरफ से भूदेव चौधरी ने नामांकन किया है. आज इसपर वोटिंग के बाद फैसला होगा.
कृषि कानून के विरोध में किसान सभा निकालेंगे मार्च
कृषि विरोधी तीनों कानून के खिलाफ आज राज्य किसान सभा और मजदूर यूनियन के लोग विधानसभा मार्च करेंगे. इस मार्च में सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान भी शामिल हो सकते हैं.
बिहार-झारखंड में नक्सली बंदी का एलान
गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके में पुलिस की मुठभेड़ में चार खुंखार नक्सली मारे गए थे. इसके विरोध में माओवादी संगठन ने 24 और 25 मार्च दक्षिण बिहार और पश्चिम झारखंड में बंद करने का एलान किया है.
मुजफ्फरपुर समेत इन 12 जिलों में आज बारिश का अलर्ट
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज मुजफ्फरपुर समेत सूबे के करीब 12 जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज में आज बारिश हो सकती है. इसी तरह सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर में भी एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
मधुबनी में संस्कृत शिक्षक करेंगे आमरण अनशन
मधुबनी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के स्वेच्छाचारिता के खिलाफ आज से सभी संस्कृत शिक्षक आमरण अनशन करने जा रहे हैं. अनशन कार्यक्रम स्थापना पदाधिकारी कार्यालय के बाहर होगा.
PM नरेंद्र मोदी करेंगे कांथी में हुंकार रैली
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर पीएम मोदी कांथी में रैली को संबोधित करेंगे. खबर आ रही है कि आज होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में अधिकारी परिवार का एक और सदस्य बीजेपी का दामन थाम सकता है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने के लिए दिव्येंदु अधिकारी को आंमत्रण भेजा गया है. हालांकि, अभी तक उन्होंने इसपर कोई जवाब नहीं दिया है.
आज विश्व क्षय रोग दिवस
विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस आज मनाया जाएगा. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करेगी. जिसके माध्यम से विनाशकारी स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक परिणामों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता को बढ़ाना है.
बिहारशरीफ में खिलाड़ियों का आज होगा चयन
बिहार राज्य बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन अप्रैल में होना है. इसमें भाग लेने के लिए जिले के खिलाड़ियों का चयन आज होगा. ट्रायल के बाद चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में शामिल होंगे. जिसमें अंडर-13, 15 और 17 वर्गों में 4-4 बालक-बालिकाओं का चयन होगा.
बिहार क्रिकेट लीग के तहत होंगे दो मुकाबले
आज दोपहर 2 बजे अंगिका एवेंजर्स बनाम भागलपुर बुल्स और शाम 6 बजे गया ग्लेडियेटर्स बनाम पटना पाइलटस के बीच मुकाबला होगा, जिसके बाद ये तय हो जाएगा कि कौन -कौन सी टीमें 25 मार्च को टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में भिड़ेंगी.