कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम करेंगे समीक्षा बैठक
सीएम नीतीश कुमार शनिवार को बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति जानने के लिए समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिले के डीएम शामिल होंगे.
टी-20 बिहार क्रिकेट लीग का शुभारंभ
शनिवार को बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) की संबंध इकाई बिहार क्रिकेट एसोशिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त टी-20 बिहार क्रिकेट लीग का शुभारंभ दोपहर 12:45 बजे होगा. पटना के राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम में कपिल देव इसका उद्घाटन करेंगे.
अपराध और बढ़ती महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन
शनिवार को दिन के 11 से 3 बजे तक गर्दनीबाग में जागरूक जनता पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी. पार्टी बिहार में बढ़ते अपराध और महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन करेगी.
बिहार में टीकाकरण युद्धस्तर पर जारी
बिहार सहित देशभर में कोविड-19 का टीकाकरण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. 60 वर्ष या उससे अधिक या 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के वैसे पुरूष-महिला जो co-morbidities से ग्रसित हैं. उनका टीकाकरण किया जा रहा है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी
होली को लेकर बिहार में शराब की तस्करी तेज हो गई है. राज्य में उत्पाद विभाग ने भी विशेष अभियान चला रखा है. इसी के तहत बिहार के कई जिलों में आज भी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा.
सरकारी विद्यालयों में जारी है नामांकन अभियान
बिहार के 80 हजार सरकारी विद्यालयों में नए सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया चरम पर है. शिक्षा विभाग की तरफ से नामांकन अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 25 मार्च तक जारी रहेगा.
बंगाल और असम के दौरे पर होंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को पश्चिम बंगाल व असम का दौरा करेंगे. यहां वह कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस
20 मार्च को अंतरराष्ट्रीय ओरल डे यानि मुख संबंधी स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. स्वास्थ्य और सेहतमंद जीवन के लिए मुख संबंधी स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सजग करना बहुत जरूरी है.
विश्व गौरैया दिवस
विश्व गौरैया दिवस प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को मनाया जाता है. यह दिवस पूरी दुनिया में गौरैया पक्षी के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है
भारत बनाव इंग्लैंड बीच 5वां और आखिरी टी-20 मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 वां और आखिरी टी-20 मैच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अब तक हुए चार मैचो में भारत और इंग्लैंड 2-2 की बाराबरी है. आज दोनों टीमें खीताब को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.