पीएम मोदी करेंगे टीकाकरण अभियान उद्घाटन
कोरोना महामारी से जंग के बीच भारत इतिहास रचने को तैयार है. देश ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए कमर कस ली है. आज सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये टीकाकरण के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.
आज से शुरु होगा कोरोना टीकाकरण
कोरोना पर प्रहार के लिए देश के साथ-साथ बिहार भी तैयार है. शनिवार को पटना के आईजीआईएमएस में टीकाकरण की शुरुआत सीएम नीतीश कुमार करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी भी इस अभियान में बिहार से जुड़ेंगे. बिहार में पहला टीका आईजीएमएस के सफाई कर्मचारी रामबाबू को लगाया जाएगा. वहीं, दूसरा टीका एंबुलेंस ड्राइवर अमित कुमार को लगाया जाएगा.
आज से तीन दिन दिवसीय पक्षी महोत्सव
जमुई में तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव में शामिल होने के लिए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झाझा प्रखंड अंतर्गत नागी नकटी डेम पहुंचेंगे. जहां उनकी ओर से महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा. पूरे इलाके को पूरी तरह से हाईटेक किया गया है.
आज आरजेडी की बैठक
आज तेजस्वी के सिपहसालार 10 सर्कुलर रोड में शनिवार को जुटेंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और महासचिव के साथ नेता प्रतिपक्ष आगे की रणनीति बनाएंगे और अपनी धन्यवाद यात्रा की रूपरेखा पर भी चर्चा करेंगे.
प्रवेश परीक्षा के लिए आज होगा रिजल्ट जारी
इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर कल शनिवार के दिन जारी होगा. इसके अलावा सिमुलतला विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन के लिए आयोजित प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का भी रिजल्ट भी जारी होगा.
कॉलेजों में स्नातक में ऑनस्पॉट नामांकन
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कॉलेजों में स्नातक में रिक्त सीटों पर गुरुवार से ऑन स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए 17 जनवरी तक का समय दिया गया है. हालांकि, प्रमुख कॉलेजों में साइंस और आर्ट के अधिकतर पेपर में सीट रिक्त नहीं है. साइंस में जूलॉजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र व आर्ट में इतिहास, राजनीतिशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, मनोविज्ञान और अर्थशास्त्र जैसे विषयों में सीट नहीं है.
बिहार में ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान रात के साथ ही दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होगी जिससे मौसम और भी सर्द हो जाएगा. पटना में अधिकतम तापमान 17.6 और न्यूनतम 8.7 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया.
रूपेश हत्याकांड में जांच जारी
एयरलाइन्स के मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या के बाद पैदा हुए तनाव और राजनीतिक बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल एसआईटी गठित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
प्रदेश के 38 जिलों में वैक्सीनेशन
कोरोना के वैक्सीनेशन का इंतजार खत्म हो गया है. आज से 38 जिलों के 300 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी पूरी तैयारी भी कर ली गई है.
जेईई मेन परीक्षा आवेदन की आखिरी तारीख आज
जेईई मेन 2021 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 जनवरी, 2021 है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना आवेदन फॉर्म भर लें.