सीएम नीतीश करेंगे जनसभा को संबोधित
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 02 नवम्बर को तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. इस क्रम में वे मधेपुरा और सुपौल में पांच जनसभा को करेंगे संबोधित.
तेजस्वी यादव की रैली
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अररिया, सुपौल, सहरसा,दरभंगा, समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे . इस दौरान उनके साथ आरजेडी के कई नेता मौजूद रहेंगे.
रक्सौल में योगी आदित्यनाथ की सभा
मोतिहारी के रक्सौल में तीसरे चरण में चुनाव होना है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अदापुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद कुमार के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
मतदान केंद्रों पर भेजा जाएगा ईवीएम
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर आज मतदान केंद्रें पर ईवीएम भेजा जाएगा. साथ आज ही केंद्रों पर चुनाव से संबधित अधिकारी की तैनाती होगी. बता दें कि दूसरे चरण का चुनाव 3 नवम्बर को होगा.
एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा
तीसरे चरण के होनेवाले मतदान को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खजौली विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही वे बथनाहा विधानसभा क्षेत्र के मुबारकपुर में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
आज पूर्णिया पहुंचेंगे रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस प्रवक्ता और राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला आज बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के क्रम में पूर्णिया पहुंचेंगे. इस दौरान उनके साथ महागठबंधन के कई नेता मैजूद रहेंगे.
कई जिलों डीएम की बैठक
बिहार के कई जिलों में दूसरे चरण में विधानसभा चुनाव होना है. इसके लिए राज्य के जिले में डीएम नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. साथ चुनाव की तैयारियों जायजा लेंगे.
ईवीएम और वीवी पैट मशीन का होगा रेंडमाइजेशन
विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के कई जिलों में डीएम बैठक करेंगे. साथ ही चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे. साथ ही ईवीएम और वीवी पैट मशीन का सेकंड रेंडमाइजेशन का काम होगा.
मतदाता जागरूकता अभियान
बिहार के कई जिलों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इसके तरह मतदाताओं को चुनाव में वोट का महत्व बताया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
DC vs RCB के बीच खेला जाएगा मैच
नवंबर 2 सोमवार को शाम 7:30 बजे अबु धाबी में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 55वां मैच खेला जाएगा. बता दें कि इस बार कोरोना की वजह से आईपीएल भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हो रहा है.