NDA जारी करेगा उम्मीदवारों की सूची
बीजेपी और जेडीयू अपने उम्मीदवारों की सूची आज जारी करेगी. हालांकि जनता दल यूनाइटेड ने सोमवार को पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों को सिंबल बांटना शुरू कर दिया था. वहीं आज एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर औपचारिक ऐलान भी होगा.
कांग्रेस जारी करेगी प्रत्याशियों की लिस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की सोमवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगने की सूचना है. वहीं, आज कांग्रेस भी उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी.
एनडीए में शामिल हो सकते हैं मुकेश सहनी
दिल्ली गए मुकेश साहनी की सोमवार को बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ बातचीत हुई. माना जा रहा है कि अगर बात बन गई तो वीआईपी को बीजेपी अपने कोटे से सीट दे सकती है. इस खबर नजर रहेगी.
चिराग पासवान की राजनीतिक गतिविधि पर नजर
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान की बीजेपी नेताओं के साथ बैठक हुई. चिराग पासवान नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. वहीं, आज चिराग उम्मीदवारों का ऐलान कर सकते हैं. इस खबर पर नजर रहेगी.
BJP का चुनावी जनसंपर्क अभियान
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनावी जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत बीजेपी नेता अलग-अलग विधानसभा के लोगों को संबोधित करते हैं. इस पर हमारी नजर बनी रहेगी.
RLSP और BSP कर सकता है सीटों का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का दावा करने वाली बहुजन समाज पार्टी अब आरएलएसपी से गठबंधन कर लिया है. आरएलएसपी और बहुजन समाज पार्टी में सीट शेयरिंग को लेकर अभी अपना पत्ता साफ नहीं किया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या आरएलएसपी और बहुजन समाज पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर कहीं असमंजस की स्थिति तो नहीं है. वहीं आज सीटों को लेकर ऐलान हो सकता है. इस खबर पर नजर रहेगी.
बिहार में बाढ़ की और कोरोना की स्तिथि पर नजर
बिहार में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिले में लोग बाढ़ से बेहाल हैं. बेतिया, शेखपुरा, गोपालगंज सहित कई जिलों में बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित है. गोपालगंज और बेतिया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. वहीं, संक्रमितों की संख्या 1, 87,951 हो गई है. इस खबर पर नजर रहेगी.
बिहार के कई जिलों में प्रत्याशी करेंगे नामांकन दाखिल
राज्य के कई जिलों में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. गया के बेलागंज से जेडीयू नेता अभय कुशवाहा, टेकारी से हम के अनिल कुमार, जाप से राजीव कन्हैया सहित कई प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल करेंगे. मंगलवार को जिले के कई प्रत्याशी की ओर से नामांकन दाखिल करने की सूचना है. वहीं गोपालगंज में भी कई नेता नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
मौसम का हाल
मानसून देश भर से विदा हो रहा है. लेकिन जाते-जाते भी कुछ राज्यों में अभी आंधी और बारिश का क्रम देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने अनुमान जताते हुए कहा है कि कुछ राज्यों में अभी मूसलाधार बारिश के आसार हैं. कई राज्य ऐसे हैं जहां हल्की बारिश का दौर देखने को मिलेगा. 5 अक्टूबर के दौरान असम और मेघालय और त्रिपुरा में काफी भारी वर्षा के साथ काफी व्यापक वर्षा की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम की संभावना है.
सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की 19 वर्षीय दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में शीर्ष अदालत या हाईकोर्ट के मौजूदा या पूर्व न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई या एसआईटी जांच की मांग की गई है.
MI और RR के बीच खेला जाएगा 20 वां मैच
अक्टूबर 6 सोमवार को शाम 7:30 बजे दुबई में मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 20वां मैच खेला जाएगा. बता दें कि कोरोना संकट की वजह से आईपीएल को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जा रहा है.