पटना: राजधानी पटना (Patna) से सटे मसौढ़ी अनुमंडल (Masaurhi Sub-Division) के धनरूआ प्रखंड (Dhanrua Block) क्षेत्र के अलीपुर सदीसोपुर गांव के पास दरधा नदी (Dardha River) के तटबंध में कटाव हो रहा है. नदी के तटबंध में कटाव होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लगातार हो रही रुक-रुककर बारिश के कारण और नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से अलीपुर सदीसोपुर के पास तटबंध में करीब 30 फीट का कटाव हो गया है.
ये भी पढ़ें:श्रम संसाधन मंत्री ने सहरसा में कटाव स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
तटबंध में कटाव होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि दिन में तो किसी तरह से आवागमन हो रहा है, लेकिन रात के वक्त में इस रास्ते से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि गांव के कई ऐसे लोग हैं, जो रोजाना पटना कमाने जाते हैं और रात को अपने घर वापस लौटते हैं.
अलीपुर के रंजीत पासवान ने बताया कि अचानक मिट्टी कटकर नदी में गिर गई है. जिसको लेकर लोगों की परेशानी बढ़ गई है. ग्रामीण ने बताया कि तटबंध धीरे-धीरे कटता ही जा रहा है. रोजाना बारिश हो रही है और मिट्टी धीरे-धीरे कट कर नीचे नदी की ओर गिर रही है. इस पूरे मामले को लेकर धनरूआ अंचल के अंचलाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि जल संसाधन विभाग से इस मुद्दे पर बात हुई है. जल्द ही इसे मरम्मती कर लेने का आश्वासन दिया गया है.
ये भी पढ़ें:मंत्री सुनील कुमार ने बूढ़ी गंडक से हो रहे कटाव का लिया जायजा, कहा- वृहद कार्य योजना की जरूरत