ETV Bharat / state

भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के 5 ठिकानों पर EOU का छापा

भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के पांच ठिकानों पर आर्थिक अपराध ईकाई ने (EOU Raid In Patna) दबिश दी है. आरोपी अभियंता के खिलाफ आर्थिक अपराध थाना में बीते 28 जुलाई को दर्ज करवाया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 1:35 PM IST

भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के घर पर छापा
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के घर पर छापा

पटना: आर्थिक अपराध इकाई ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और रेजिडेंट इंजीनियर फिरोज आलम (Executive Engineer Firoz Alam) के घर पर छापेमारी की है. शिकायत मिली थी कि वह अपने पद का दुरुपयोग कर स्वयं और अपने परिजनों के नाम पर परिसंपत्ति अर्जित की है. जिसके बाद EOU की एक टीम ने अभियंता के पटना सहित दिल्ली स्थित कार्यालय और आवास पर छापेमारी (EOU Raid On Executive Engineer) कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें: Bihar Terror Module: रियाज के पुश्तैनी घर पर NIA की छापेमारी, 4 घंटे की तलाशी में दस्तावेज जब्त

आर्थिक अपराध थाना में मामला दर्ज: आरोपी अभियंता के खिलाफ शिकायत मिलते ही ईओयू ने मामले का सत्यापन कराया. जिसमें मामला सही पाए जाने पर फिरोज आलम के विरुद्ध आर्थिक अपराध थाना में बीते 28 जुलाई को दर्ज करवाया गया है. जिसमें धारा 13 (2) 13 (A)b भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम 1988 तथा संशोधित 2018 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार फिरोज आलम की संपत्तियों की जांच में पता चला कि उन्होंने आय से अधिक लगभग 91.08% से अधिक की संपत्ति अर्जित की है.

पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी: माननीय न्यायालय से तलाशी अधिपत्र प्राप्त करने के बाद आज रविवार को आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षक और पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी अभियंता के पांच ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. यह छापेमारी देश की राजधानी दिल्ली स्थित 58 सुखदेव विहार न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित आवासीय मकान के अलावा B22 जोहरी फार्म नूर नगर एक्सटेंशन जामिया नगर न्यू दिल्ली स्थित आवासीय मकान पर मारा गया.

इसके अलावा बिहार निवास दिल्ली स्थित कार्यालय और बिहार सदन द्वारका नई दिल्ली स्थित कार्यालय पर भी दबिश डाली गई है. साथ ही फिरोज आलम के भाई, जोकि पटना डेनियल मेंशन पासपोर्ट ऑफिस के पूरब समनपुरा में है, वहां पर छापेमारी अभियान की जा रही है. फिलहाल इन ठिकानों से कितनी नगद और कितनी कागजात प्राप्त हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिली है.

पटना: आर्थिक अपराध इकाई ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और रेजिडेंट इंजीनियर फिरोज आलम (Executive Engineer Firoz Alam) के घर पर छापेमारी की है. शिकायत मिली थी कि वह अपने पद का दुरुपयोग कर स्वयं और अपने परिजनों के नाम पर परिसंपत्ति अर्जित की है. जिसके बाद EOU की एक टीम ने अभियंता के पटना सहित दिल्ली स्थित कार्यालय और आवास पर छापेमारी (EOU Raid On Executive Engineer) कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें: Bihar Terror Module: रियाज के पुश्तैनी घर पर NIA की छापेमारी, 4 घंटे की तलाशी में दस्तावेज जब्त

आर्थिक अपराध थाना में मामला दर्ज: आरोपी अभियंता के खिलाफ शिकायत मिलते ही ईओयू ने मामले का सत्यापन कराया. जिसमें मामला सही पाए जाने पर फिरोज आलम के विरुद्ध आर्थिक अपराध थाना में बीते 28 जुलाई को दर्ज करवाया गया है. जिसमें धारा 13 (2) 13 (A)b भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम 1988 तथा संशोधित 2018 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार फिरोज आलम की संपत्तियों की जांच में पता चला कि उन्होंने आय से अधिक लगभग 91.08% से अधिक की संपत्ति अर्जित की है.

पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी: माननीय न्यायालय से तलाशी अधिपत्र प्राप्त करने के बाद आज रविवार को आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षक और पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी अभियंता के पांच ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. यह छापेमारी देश की राजधानी दिल्ली स्थित 58 सुखदेव विहार न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित आवासीय मकान के अलावा B22 जोहरी फार्म नूर नगर एक्सटेंशन जामिया नगर न्यू दिल्ली स्थित आवासीय मकान पर मारा गया.

इसके अलावा बिहार निवास दिल्ली स्थित कार्यालय और बिहार सदन द्वारका नई दिल्ली स्थित कार्यालय पर भी दबिश डाली गई है. साथ ही फिरोज आलम के भाई, जोकि पटना डेनियल मेंशन पासपोर्ट ऑफिस के पूरब समनपुरा में है, वहां पर छापेमारी अभियान की जा रही है. फिलहाल इन ठिकानों से कितनी नगद और कितनी कागजात प्राप्त हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.