पटनाः स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पटना नगर निगम क्षेत्र में 5 जगहों पर एनवायरमेंट सेंसर लगाया गया (Environment Sensors Installed IN Patna Smart City ) है. इसे पटना एसएसपी परिसर, जेपी गोलंबर, डाक बंगला चौराहा, एएन कॉलेज और पाटलिपुत्र गोलंबर पर यह सेंसर लगाया जा चुका है.आने वाले समय में कुछ और इलाकों में लगाया जायेगा. एनवायरमेंट सेंसर की मदद से एक खास दायरे में नमी, हवा ककी गुणवत्ता, तापमान सहित कई मानकों के बारे में रियल टाइम में जानकारी मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें- Air Pollution In Patna: प्रशासन के नाक के नीचे खेतों में खुलेआम जल रही है पराली
"एनवायरमेंट सेंसर की मदद से रोजाना वायु प्रदूषण का सही आकलन हो सकेगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ यह भी पता लगेगा कि शहर का तापमान, हवा की गति, आर्द्रता, वर्षा, धूल कण, कार्बन मोनोऑक्साइड, वायु गुणवत्ता सूचकांक, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, एयर टेंपरेचर एंड ह्यूमिडिटी, नाइट्रोजन का निर्धारित मानक से कितना ज्यादा या कम है. यह जानकारी पल-पल ऑन स्क्रीन और सर्वर में अपडेट होते रहेगी."-अनिमेष पराशर, पटना नगर आयुक्त
पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पाराशर (PMC Commissioner Animesh Parashar) ने बताया कि 5 जगहों पर इस स्मार्ट मशीन को इंस्टॉल किया गया है. इसके माध्यम से मॉनिटरिंग भी शुरू हो चुकी है. सभी लोकेशन पर लगी मशीनों का समार्ट सिटी के कमांड और कंट्रोल सेंटर में लगातार अपडेट भी मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस प्रकार की मशीनों का उपयोग दिल्ली, इलाहाबाद, झांसी और रांची जैसे शहरों में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली छोड़िए.. पटना की हवा भी हुई जानलेवा, लाल निशान पर AQI