पटना: जिले का ऐतिहासिक महावीर मंदिर का प्रवेश द्वार बदल दिया गया है. मंदिर का प्रवेश द्वार प्रांगण के उत्तरी छोड़ में बनाया गया है. वहीं, श्रद्धालुओं के निकलने के लिए पूर्वी छोड़ की तरफ गेट बनाया गया है. इस संबंध में महावीर ट्रस्ट के सचिव कुणाल किशोर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
दो गेट होने से राहत- श्रद्धालु
प्रवेश द्वार के बदल जाने से श्रद्धालु काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रवेश द्वार के बदल जाने से मंदिर में भीड़ कम होगी. पहले एक ही गेट से दर्शन के लिए आना-जाना हुआ करता था. लेकिन, जब से इसको अलग-अलग कर दिया गया है. तब से भीड़ कम होने लगी है.
'श्रद्धालुओं की परेशाी होगी कम'
ट्रस्ट के सचिव कुणाल किशोर ने बताया कि पहले एक ही तरफ से दो द्वार होने के कारण मंदिर में काफी भीड़ बढ़ जाती थी. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी श्रद्धालुओं को होती थी. मंदिर के प्रवेश द्वार में जाने वाले श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगती थी. जिससे दर्शन करने में भी परेशानी होती थी. वहीं, दूसरी तरफ से निकलने वाले श्रद्धालुओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसीलिए श्रद्धालुओं की असुविधा को देखते हुए मंदिर का प्रवेश द्वार बदल दिया गया है.