पटना: उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से हुए हादसे में सैकड़ों लोगों के लापता होने की खबर है. हादसे में अभी तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे बिहार भी अछूता नहीं है. राजधानी पटना से पालीगंज अनुमण्डल के दुल्हिनबाजार प्रखंड क्षेत्र के निशरपुरा गांव के एक इंजीनियर मनीष कुमार हादसे के बाद से गायब है.
इंजीनियर मनीष कुमार चमोली जिले के जोशी मठ के नजदीक ओम मेटल इंफ्राटेक पावर प्रोजेक्ट कम्पनी में काम करते थे. 28 वर्षीय मनीष कुमार के ग्लेशियर हादसे में लापता होने की सूचना उनके परिजनों को बीती देर रात कंपनी की ओर से दी गई है.
ये भी पढ़ें: संघर्षों ने दुलारी देवी को बनाया 'पद्मश्री', रंगों से रचा इतिहास
परिजनों ने बताया कि मनीष जोशी मठ के नजदीक ओम मेटल इंफ्राटेक पावर प्रोजेक्ट कम्पनी में काम करते थे. मनीष घर का छोटा बेटा है. इसकी शादी पिछले वर्ष 8 दिसंबर 2020 को नौबतपुर के चेसी निवासी अरविंद सिंह की बेटी अंकिता के साथ हुई थी. शादी के बाद छुट्टी बिताकर मनीष ने 5 जनवरी 2021 को अपने कार्यस्थल पर पहुंचे थे.
बता दें कि करीब 8 साल बाद उत्तराखंड ने एक बार फिर आपदा का दंश झेला है. 7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से बड़ी त्रासदी हुई है. जोशीमठ के तपोवन इलाके में ग्लेशियर फटने से ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ की 200 से अधिक लोग लापता हो गए हैं.