पटना: राजधानी पटना को अतिक्रमण मुक्त बनाने को प्रशासन कवायद चला रहा है. दानापुर प्रखंड कार्यालय से अतिक्रमण हटाया गया. वहां बनी सौ से अधिक झोपड़ियों को जेसीबी से हटाया गया. ये लोग पानापुर दियारा के रहने वाले हैं. लगभग 10 वर्षों से झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. प्रखंड कार्यालय को खाली नहीं कर रहे थे. जिसको लेकर बड़ी संख्या में पटना पुलिस पहुंची. जेसीबी से झोपड़ी को हटाया गया.
पुलिस-प्रशासन पर पथरावः झोपड़ी तोड़े जाने का वहां रह रहे लोगों ने विरोध किया. पुलिस से भिड़ गये. आक्रोशित लोगों के द्वारा पुलिस प्रशासन पर पथराव भी किया गया. जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिये गये. लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने भी बल प्रयोग किया. इस झड़प में कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. दोनों ओर के लोग सुरक्षित हैं. प्रशासन लोगों को अतिक्रमण हटाने की अपील कर रहा था.
जमीन दी जा रही है फिर भी नहीं जा रहेः फुलवारी डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि पटना डीएम के आदेश में दानापुर प्रखंड कार्यालय से अतिक्रमण को हटाया गया है. ये लोग काफी दिनों से अतिक्रमण कर रह रहे थे. कई बार इन लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस भी दिया गया. लेकिन इसके बावजूद ये लोग यहां से नहीं जा रहे थे. उन्होंने बताया कि इन लोगों को मनेर में जमीन दी जा रही है, फिर भी अतिक्रमण किया हुआ है. ये लोग वहां नहीं जा रहे थे. जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी. डीएसपी ने बताया कि करीब 160 से 170 झोपड़ियां हटायी गयीं.
इसे भी पढ़ेंः Patna News: पटना में फुटपाथ दुकानदारों का प्रदर्शन, महबूब आलम बोले- 'अतिक्रमण के नाम पर हो रहा जुल्म'
इसे भी पढ़ेंः पटना के राजीव नगर इलाके में 70 अवैध मकानों को तोड़ने के दौरान बवाल, एसपी सिटी जख्मी