पटना: एनएमसीएच में रविवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हो गई. जिनमें से 3 मरीजों की जान ऑक्सीजन खत्म होने से चले गई. एनएमसीएच में 61 नए संक्रमित मरीज भर्ती हुए हैं. जबकि 10 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- NMCH में ऑक्सीजन खत्म, 3 मरीजों की गई जान, IGIMS में सिर्फ 4 घंटे का बैकअप
अधीक्षक ने लगाई मदद की गुहार
हालांकि, इस अस्पताल में संसाधन की घोर कमी है, जिससे परेशान होकर अस्पताल के अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने पटना के जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग को एक पत्र लिखा है. जिसमें 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की गई है. साथ ही पीजी छात्रों को सीनियर रेजिडेंट में करने की मांग की गई, ताकि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी न हो पाए.
अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म
नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से परिजन त्राहिमाम-त्राहिमाम करने लगे. ऑक्सीजन खत्म होने से तीन मरीज की मौत हो गई, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इस बात को नकारते हुए कहा कि मरने वाले सभी मरीज गम्भीर थे.
एनएमसीएच में अफरा तफरी
गौरतलब है कि मरीज गम्भीर होंगे तो ऑक्सीजन की जरूरत होगी और अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से अफरा तफरी का माहौल है. इस स्थिति में गम्भीर मरीजों की मौत लाजमी है. फिलहाल 4 घंटे बाद 50 सिलेंडर पहुंचा देने से कुछ देर तक स्थिति सामान्य हुई है, लेकिन अस्पताल के हाल भयावह है. नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सेवा ठप होने से अफरा-तफरी का माहौल है.
ये भी पढ़ें- पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट
कोरोना का बढ़ता प्रकोप
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 77 और व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 12 हजार 359 नए मामले सामने आए. शनिवार तक मरने वालों की संख्या 2087 हो गई, जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 90 हजार 801 हो गई है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 1 हजार 428 सैम्पल की जांच हुई है. अब तक कुल 3 लाख 6 हजार 753 मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट इस समय 78.49 फीसदी है.