ETV Bharat / state

बिहार चुनाव के लिए मतदाताओं को ऐसे जागरूक करेगा आयोग, बनाई गईं तीन कैटेगरी - Election Commission

बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयारी में जुट गया है. मतदाताओं को जागरुक करने के लिए चुनाव आयोग सोशल मीडिया का सहारा लेने वाला है. इसके लिए तीन कैटेगरी बनाई गई हैं.

बिहार सरकार
बिहार सरकार
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 9:57 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटरों को जागरुक बनाने के लिए निर्वाचन विभाग ने नया अभियान चलाया है. कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस बार यह अभियान अलग अंदाज में दिखेगा. परंपरागत माध्यम के बदले इस बार चुनावी प्रचार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से होगा.

निर्वाचन विभाग के उप सचिव बैजूनाथ सिंह ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलेगा. कोविड 19 की वजह से प्रचार का स्वरूप बदला है. इस बार सोशल मीडिया अभियान का अहम हिस्सा बनेगा. इसके लिए जिला-स्तर पर सोशल मीडिया अधिकारी तैनात होंगे. जिलों में सोशल मीडिया सेल का गठन किया जायेगा. बैजूनाथ सिंह ने आगे कहा कि मतदाता जागरुकता अभियान का तीन रुप होगा.

जानकारी देते उप सचिव

बिहार चुनाव के लिए तीन तरह का एक्शन प्लान
तीन तरह का एक्शन प्लान का खाका खींचा गया है. उन्होने कहा कि तीन कैटगरी में प्राइमरी, एडवांस और इंटेंसिव हैं. जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आएगा इंटेंसिव अभियान जोर पकड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस बार मल्टीमीडिया और डिजिटल मीडिया का प्रयोग होगा. वहीं, उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बिहार विधान परिषद चुनाव की जानकारी दी. बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 25 जून है. उन्होने बताया कि अभी तक कुल 3 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. राजद की ओर से तीन लोगों ने नामांकन पर्चा डाला है.

उन्होंने कहा कि तय सीट से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं भाग लेते है, तो मतदान की जरुरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, बिहार में बिहार विधान परिषद के कुल 9 सीटों के लिए मतदान होना है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटरों को जागरुक बनाने के लिए निर्वाचन विभाग ने नया अभियान चलाया है. कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस बार यह अभियान अलग अंदाज में दिखेगा. परंपरागत माध्यम के बदले इस बार चुनावी प्रचार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से होगा.

निर्वाचन विभाग के उप सचिव बैजूनाथ सिंह ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलेगा. कोविड 19 की वजह से प्रचार का स्वरूप बदला है. इस बार सोशल मीडिया अभियान का अहम हिस्सा बनेगा. इसके लिए जिला-स्तर पर सोशल मीडिया अधिकारी तैनात होंगे. जिलों में सोशल मीडिया सेल का गठन किया जायेगा. बैजूनाथ सिंह ने आगे कहा कि मतदाता जागरुकता अभियान का तीन रुप होगा.

जानकारी देते उप सचिव

बिहार चुनाव के लिए तीन तरह का एक्शन प्लान
तीन तरह का एक्शन प्लान का खाका खींचा गया है. उन्होने कहा कि तीन कैटगरी में प्राइमरी, एडवांस और इंटेंसिव हैं. जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आएगा इंटेंसिव अभियान जोर पकड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस बार मल्टीमीडिया और डिजिटल मीडिया का प्रयोग होगा. वहीं, उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बिहार विधान परिषद चुनाव की जानकारी दी. बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 25 जून है. उन्होने बताया कि अभी तक कुल 3 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. राजद की ओर से तीन लोगों ने नामांकन पर्चा डाला है.

उन्होंने कहा कि तय सीट से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं भाग लेते है, तो मतदान की जरुरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, बिहार में बिहार विधान परिषद के कुल 9 सीटों के लिए मतदान होना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.