पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटरों को जागरुक बनाने के लिए निर्वाचन विभाग ने नया अभियान चलाया है. कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस बार यह अभियान अलग अंदाज में दिखेगा. परंपरागत माध्यम के बदले इस बार चुनावी प्रचार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से होगा.
निर्वाचन विभाग के उप सचिव बैजूनाथ सिंह ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलेगा. कोविड 19 की वजह से प्रचार का स्वरूप बदला है. इस बार सोशल मीडिया अभियान का अहम हिस्सा बनेगा. इसके लिए जिला-स्तर पर सोशल मीडिया अधिकारी तैनात होंगे. जिलों में सोशल मीडिया सेल का गठन किया जायेगा. बैजूनाथ सिंह ने आगे कहा कि मतदाता जागरुकता अभियान का तीन रुप होगा.
बिहार चुनाव के लिए तीन तरह का एक्शन प्लान
तीन तरह का एक्शन प्लान का खाका खींचा गया है. उन्होने कहा कि तीन कैटगरी में प्राइमरी, एडवांस और इंटेंसिव हैं. जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आएगा इंटेंसिव अभियान जोर पकड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस बार मल्टीमीडिया और डिजिटल मीडिया का प्रयोग होगा. वहीं, उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बिहार विधान परिषद चुनाव की जानकारी दी. बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 25 जून है. उन्होने बताया कि अभी तक कुल 3 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. राजद की ओर से तीन लोगों ने नामांकन पर्चा डाला है.
उन्होंने कहा कि तय सीट से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं भाग लेते है, तो मतदान की जरुरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, बिहार में बिहार विधान परिषद के कुल 9 सीटों के लिए मतदान होना है.