ETV Bharat / state

बिहार: प्रदेश में तीसरा चरण चुनाव शांतिपूर्ण जारी, सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम

बिहार में मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण जारी है. प्रदेश में तीसरा चरण चुनाव पांच जिलों में हो रहा है. इसको लेकर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास से ईटीवी से खास बातचीत की.

एचआर श्रीनिवास
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 2:54 PM IST

पटना: बिहार में मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण जारी है. प्रदेश में तीसरा चरण चुनाव पांच जिलों में हो रहा है. इसको लेकर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास से ईटीवी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है.

एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पूरे प्रदेश में चुनाव का मॉनिटरिंग बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय से किया जा रहा है. 162 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा दियारा इलाके में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किया गया है. बूथों पर दो एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर, कई घुड़सवार और मोटर बोट से भी निगरानी रखी जा रही है.

निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास से बात करते संवाददाता

लोगों से वोट देने की अपील
इसके साथ ही लोगों से अपील भी की. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा से लोग घर से बाहर निकल कर मतदान केंद्रों पर पहुंचे. लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर लोकतंत्र को सुदृढ़ करे. वहीं, खगड़िया जिले के अलौली,सिमरीबख्तियारपुर और बेलदौर में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के वजह से इन बूथों पर सिर्फ 9 घंटे ही मतदान होगा.

पटना: बिहार में मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण जारी है. प्रदेश में तीसरा चरण चुनाव पांच जिलों में हो रहा है. इसको लेकर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास से ईटीवी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है.

एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पूरे प्रदेश में चुनाव का मॉनिटरिंग बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय से किया जा रहा है. 162 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा दियारा इलाके में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किया गया है. बूथों पर दो एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर, कई घुड़सवार और मोटर बोट से भी निगरानी रखी जा रही है.

निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास से बात करते संवाददाता

लोगों से वोट देने की अपील
इसके साथ ही लोगों से अपील भी की. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा से लोग घर से बाहर निकल कर मतदान केंद्रों पर पहुंचे. लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर लोकतंत्र को सुदृढ़ करे. वहीं, खगड़िया जिले के अलौली,सिमरीबख्तियारपुर और बेलदौर में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के वजह से इन बूथों पर सिर्फ 9 घंटे ही मतदान होगा.

Intro:तीसरे चरण का मतदान शुरू है। दूसरे चरण में कुल 82 उम्मीदवारों का भाग का फैसला होना है। 89 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीसरे चरण में अररिया, मधेपुरा, झंझारपुर, खगड़िया और सुपौल में मतदान हो रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर से निवास ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सुरक्षा के पर्याप्त इंIतजाम किए गए हैं।


Body:राज्य में हो रहे चुनाव की मॉनिटरिंग बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय से किया जा रहा है। श्रीनिवास ने बताया कि 162 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सुरक्षा के इंतजाम में दो एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर कई घुड़सवार और मोटर बोट से भी निगरानी रखी जा रही है।


Conclusion:आज के चुनाव में खगरिया के अलौली और सिमरी बख्तियारपुर और बेलहर विधानसभा क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक मतदान होना है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.