ETV Bharat / state

बांका में फायरिंग को छोड़ प्रदेश भर में मतदान शांतिपूर्ण- चुनाव आयोग - Putul Kumari

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्‍म हो गई. पांच सीटों बांका,भागलपुर,कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया में वोटरों ने वोट डाले.

एच. आर. श्रीनिवासन, मुख्य चुनाव अधिकारी, बिहार
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Apr 19, 2019, 7:10 AM IST

पटना: बिहार के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बांका में फायरिंग की घटना को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. वहीं इन पांच सीटों में से बांका इस बार काफी चर्चा में रहा. वहां के दो विधानसभा क्षेत्रों में शाम चार बजे तक वोटिंग हुई. दोनों विधानसभा क्षेत्र नक्‍सल प्रभावित हैं.

बांका में फायरिंग
मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने कहा ने बताया कि बांका के शंभूगंज में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद फायरिंग भी हुई. हालांकि बिहार पुलिस मुख्‍यालय की ओर से कहा गया है कि चार राउंड ही फायरिंग हुई है और मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
वहीं पूर्णिया के बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार 10 बीएमपी जवान घायल हो गए. हालांकि बाकी चारों सीटों भागलपुर, किशनगंज, कटिहार व पूर्णिया में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. दूसरे चरण के मतदान में 68 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई.

किशनगंज में कौन-कौन है प्रत्याशी

यहां कुल मतदाता: 1652940 (पुरुष: 855667, महिला: 797215, थर्ड जेंडर: 58) और मतदान केंद्र: 1626 हैं.

  • कांग्रेस- डॉ. मोहम्मद जावेद
  • जदयू- महमूद अशरफ
  • एआइएमआइएम- अख्तरूल ईमान
  • आप- अलीमुद्दीन अंसारी
  • बसपा- इंद्रदेव पासवान
  • झामुमो- शुकल मुर्मू
  • तृणमूल- जावेद अख्तर
  • शिवसेना- प्रदीप कुमार सिंह
  • बहुजन मुक्ति पार्टी- राजेंद्र पासवान
  • निर्दलीय- अजीमुद्दीन, असद आलम, छोटे लाल महतो, राजेश कुमार दुबे और हसेरूल

कटिहार में कौन-कौन है प्रत्याशी

कुल मतदाता- 1645713, पुरुष - 872131, महिला- 773884, थर्ड जेंडर - 98, मतदान केंद्र - 1667

  • कांग्रेस- तारिक अनवर
  • जदयू- दुलालचंद गोस्वामी
  • राकांपा- मु. शकूर
  • बसपा- शिवनंदन मंडल
  • पीपीआइडी- अब्दुल रहमान
  • राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी- गंगा केवट
  • भारतीय बहुजन कांग्रेस- बासुकीनाथ साह
  • निर्दलीय- मरंग हांसदा और समीर कुमार झा

पूर्णिया में कौन-कौन है प्रत्याशी

कुल मतदाता: 1761668, पुरुष: 913880, महिला: 847738, थर्ड जेंडर: 50, मतदान केंद्र: 1758

  • जदयू- संतोष कुमार कुशवाहा
  • कांग्रेस- उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह
  • बसपा- जितेंद्र उरांव
  • निर्दलीय- मंजू मुर्मू, सनोज कुमार चौहान, मो. अख्तर अली, अनिरुद्ध मेहता, अर्जुन सिंह, अशोक कुमार शाह, डॉ. मृत्युंजय कुमार झा, राजीव कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुभाष कुमार ठाकुर, शोभा सोरेन व सगीर अहमद

बांका में कौन-कौन है प्रत्याशी

कुल मतदाता: 1687920, पुरुष: 896329, महिला: 791591, थर्ड जेंडर : 20, मतदान केंद: 1816

  • जदयू- गिरिधारी यादव
  • राजद- जयप्रकाश नारायण यादव
  • निर्दलीय- पुतुल कुमारी
  • झामुमो- पप्पू यादव
  • बसपा- रफीक आलम
  • निर्दलीय- कैलाश प्रसाद सिंह, नीलू देवी, फैसल अंसारी, अमरजीत कुमार, उमाकांत यादव, एमपी यादव, नरेश यादव, पवन ठाकुर, प्रमोद सिंह वेल्डन, प्रवीण कुमार झा, मनोज कुमार साह, मृत्युंजय राय, मुख्तार आलम, संजीव कुमार कुणाल तथा सैय्यद आलमदार हुसैन.

भागलपुर में कौन-कौन है प्रत्याशी

कुल मतदाता: 18,11,980, पुरुष: 9,58,871, महिला: 8,53,037, थर्ड जेंडर: 72, मतदान केंद्र: 1,777

  • जदयू- अजय कुमार मंडल
  • राजद- शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल
  • बसपा- मो. आशिक इब्राहिम
  • एसयूसीआइ- दीपक कुमार
  • आप- सत्येंद्र कुमार
  • निर्दलीय- सुनील कुमार, नुरूल्लाह अभिषेक प्रियदर्शी तथा सुशील कुमार दास

पटना: बिहार के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बांका में फायरिंग की घटना को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. वहीं इन पांच सीटों में से बांका इस बार काफी चर्चा में रहा. वहां के दो विधानसभा क्षेत्रों में शाम चार बजे तक वोटिंग हुई. दोनों विधानसभा क्षेत्र नक्‍सल प्रभावित हैं.

बांका में फायरिंग
मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने कहा ने बताया कि बांका के शंभूगंज में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद फायरिंग भी हुई. हालांकि बिहार पुलिस मुख्‍यालय की ओर से कहा गया है कि चार राउंड ही फायरिंग हुई है और मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
वहीं पूर्णिया के बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार 10 बीएमपी जवान घायल हो गए. हालांकि बाकी चारों सीटों भागलपुर, किशनगंज, कटिहार व पूर्णिया में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. दूसरे चरण के मतदान में 68 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई.

किशनगंज में कौन-कौन है प्रत्याशी

यहां कुल मतदाता: 1652940 (पुरुष: 855667, महिला: 797215, थर्ड जेंडर: 58) और मतदान केंद्र: 1626 हैं.

  • कांग्रेस- डॉ. मोहम्मद जावेद
  • जदयू- महमूद अशरफ
  • एआइएमआइएम- अख्तरूल ईमान
  • आप- अलीमुद्दीन अंसारी
  • बसपा- इंद्रदेव पासवान
  • झामुमो- शुकल मुर्मू
  • तृणमूल- जावेद अख्तर
  • शिवसेना- प्रदीप कुमार सिंह
  • बहुजन मुक्ति पार्टी- राजेंद्र पासवान
  • निर्दलीय- अजीमुद्दीन, असद आलम, छोटे लाल महतो, राजेश कुमार दुबे और हसेरूल

कटिहार में कौन-कौन है प्रत्याशी

कुल मतदाता- 1645713, पुरुष - 872131, महिला- 773884, थर्ड जेंडर - 98, मतदान केंद्र - 1667

  • कांग्रेस- तारिक अनवर
  • जदयू- दुलालचंद गोस्वामी
  • राकांपा- मु. शकूर
  • बसपा- शिवनंदन मंडल
  • पीपीआइडी- अब्दुल रहमान
  • राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी- गंगा केवट
  • भारतीय बहुजन कांग्रेस- बासुकीनाथ साह
  • निर्दलीय- मरंग हांसदा और समीर कुमार झा

पूर्णिया में कौन-कौन है प्रत्याशी

कुल मतदाता: 1761668, पुरुष: 913880, महिला: 847738, थर्ड जेंडर: 50, मतदान केंद्र: 1758

  • जदयू- संतोष कुमार कुशवाहा
  • कांग्रेस- उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह
  • बसपा- जितेंद्र उरांव
  • निर्दलीय- मंजू मुर्मू, सनोज कुमार चौहान, मो. अख्तर अली, अनिरुद्ध मेहता, अर्जुन सिंह, अशोक कुमार शाह, डॉ. मृत्युंजय कुमार झा, राजीव कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुभाष कुमार ठाकुर, शोभा सोरेन व सगीर अहमद

बांका में कौन-कौन है प्रत्याशी

कुल मतदाता: 1687920, पुरुष: 896329, महिला: 791591, थर्ड जेंडर : 20, मतदान केंद: 1816

  • जदयू- गिरिधारी यादव
  • राजद- जयप्रकाश नारायण यादव
  • निर्दलीय- पुतुल कुमारी
  • झामुमो- पप्पू यादव
  • बसपा- रफीक आलम
  • निर्दलीय- कैलाश प्रसाद सिंह, नीलू देवी, फैसल अंसारी, अमरजीत कुमार, उमाकांत यादव, एमपी यादव, नरेश यादव, पवन ठाकुर, प्रमोद सिंह वेल्डन, प्रवीण कुमार झा, मनोज कुमार साह, मृत्युंजय राय, मुख्तार आलम, संजीव कुमार कुणाल तथा सैय्यद आलमदार हुसैन.

भागलपुर में कौन-कौन है प्रत्याशी

कुल मतदाता: 18,11,980, पुरुष: 9,58,871, महिला: 8,53,037, थर्ड जेंडर: 72, मतदान केंद्र: 1,777

  • जदयू- अजय कुमार मंडल
  • राजद- शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल
  • बसपा- मो. आशिक इब्राहिम
  • एसयूसीआइ- दीपक कुमार
  • आप- सत्येंद्र कुमार
  • निर्दलीय- सुनील कुमार, नुरूल्लाह अभिषेक प्रियदर्शी तथा सुशील कुमार दास
Intro:Body:

बिहार के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बांका में फायरिंग की घटना को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. वहीं इन पांच सीटों में से बांका इस बार काफी चर्चा में रहा. वहां के दो विधानसभा क्षेत्रों में शाम चार बजे तक वोटिंग हुई. दोनों विधानसभा क्षेत्र नक्‍सल प्रभावित हैं.

बांका में फायरिंग

मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने कहा ने बताया कि बांका के शंभूगंज में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद फायरिंग भी हुई. हालांकि बिहार पुलिस मुख्‍यालय की ओर से कहा गया है कि चार राउंड ही फायरिंग हुई है और मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

वहीं पूर्णिया के बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार 10 बीएमपी जवान घायल हो गए. हालांकि बाकी चारों सीटों भागलपुर, किशनगंज, कटिहार व पूर्णिया में शांतिपूर्ण मतदान हुआ.

68 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

दूसरे चरण के मतदान में 68 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई.




Conclusion:
Last Updated : Apr 19, 2019, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.