पटना: बिहार में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. प्रदेश में 8 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेवारी सौंपी गई है. वहीं, इनमें से कई अधिकारियों का अतिरिक्त प्रभार कम किया गया है.
- आईएएस रवि मनु भाई परमार से पर्यटन विभाग के भार को कम किया गया.
- आईएएस उदय सिंह कुमावत को पर्यटन विभाग की जिम्मेवारी दी गई है.
- आईएएस आनंद किशोर को पटना जिला के कमिश्नर का अतिरिक्त भार सौंपा गया है.
- आईएएस रॉबर्ट एल चोंगथु को छपरा का कमिश्नर बनाया गया है.
- आईएएस एन सरवन कुमार को कृषि विभाग में सचिव पद नियुक्त किया गया है.
- आईएएस श्याम बिहारी मीना को आपदा प्रबंधन विभाग में उप सचिव बनाया गया है.
- आईएएस गोपाल मीणा को लघु जल संसाधन विभाग में अपर सचिव बनाया गया.
- आईएएस गोपाल मीणा को सड़क विकास अभिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का भी प्रभार सौंपा गया है.
- आईएएस संजय दुबे को ग्रामीण कार्य विभाग का सचिव बनाया गया है.
पहले भी हुआ था तबादला
बिहार में लगातार प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है. इससे पहले भी 8 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया था. इनमें से चार को नगर आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया था.