पटना: पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के जेल जाने के बाद कार्यकर्ताओं में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है. पप्पू समर्थकों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अर्थी जुलूस निकाल कर पूरा जल्ला क्षेत्र में घुमाया और अर्थी दहन किया.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव को 14 दिनों की जेल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
सरकार को किया बेनकाब
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि पप्पू यादव ने लगातार सरकार की बदहाल व्यवस्था और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की पोल खोलकर सरकार को बेनकाब कर दिया था. उसी में केंद्र सरकार के दबाव पर मुख्यमंत्री ने फर्जी मुकदमा कर पप्पू यादव की गिरफ्तारी कराई है. अगर पप्पू यादव पर जल्द सुनवाई नहीं हुई और वे जेल से बाहर जल्द नही आयें तो, कार्यकर्ता उग्र आन्दोलन सड़क से लेकर सदन तक करेंगे.
जनता नहीं करेगी माफ
जाप नेता दिलीप यादव ने कहा कि पप्पू यादव की लोकप्रियता से घबराई सरकार ने झूठे मुकदमे में फंसाकर उन्हें जेल के अंदर कर लोकतंत्र पर बड़ा हमला किया है. जिसे बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. इससे पप्पू की लोकप्रियता घटी नहीं बल्कि बढ़ी है. आने वाले समय में बिहार की जनता जवाब देगी. इसी कड़ी में जाप समर्थकों ने दिलीप यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का अर्थी जुलूस निकाला.