पटना: बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) ने दस्तक दे दी है. मानसून आते ही रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से किसानों के चेहरे पर खुशी है. वहीं शहर में रहने वाले लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार की रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से लोगों को सुबह ऑफिस जाने में भी परेशानी हुई.
ये भी पढ़ें: 4 IAS अधिकारियों का तबादला, बदले गए मुंगेर, सीतामढ़ी और जहानाबाद के DM
दुकानदारों पर भी बारिश का असर
फुटपाथ पर दुकान लगाकर जीवन यापन करने वाले दुकानदारों पर भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. बारिश की वजह से दुकानदार दुकान नहीं लगा सके. शनिवार की सुबह से हो रही लगातार बारिश की वजह से लोगों को ऑफिस जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
नगर निगम कर्मचारी लगातार कर रहे काम
बारिश की वजह से राजधानी पटना में इस बार जलजमाव की स्थिति नहीं बनी है. इसकी वजह यह है कि पटना नगर निगम के कर्मचारी लगातार जलजमाव वाले इलाके में कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं. जिन इलाकों में पानी जमा हुआ है. उसे लगातार निकाला जा रहा है.
वहीं बारिश की वजह से पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से जाने वाली पांच विमानों और पटना एयरपोर्ट पर आने वाली तीन विमानों को रद्द किया गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार में बालू-गिट्टी के अवैध कारोबारियों पर सख्ती, अब जब्त होगी संपत्ति
इन विमानों को किया गया रद्द
दिल्ली जाने वाली दो विमान AI 407, SG 8721, हैदराबाद जाने वाली SG 731, मुंबई जाने वाली SG 258, अमृतसर जाने वाली SG 3724 को रद्द किया गया है. वहीं मुंबई से आने वाली SG 284, दिल्ली से आने वाली SG 8722, झाड़सुगुडा से आने वाली SG 3724 को रद्द किया गया है. मौसम के कारण करीब तीन से चार विमानों का परिचालन भी विलंब से हुआ है.
ये भी पढ़ें: बाल-बाल बची नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस, सतर्कता ने बचाई हजारों जिंदगियां
हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज
राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जा रही है. वहीं, बिहार में खासकर दक्षिण और पश्चिम भागों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज (Heavy Rain Recorded) की गई. मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि जून महीने में मानसून की सक्रियता काफी अधिक रहेगी. इस वर्ष अब तक 130% अधिक वर्षा दर्ज हुई है.
बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक
मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे तो लोग पक्के मकान में शरण लें और पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: राज्य के 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, भारी बारिश की संभावना
भारी बारिश के दौरान क्या करें?
- भारी बारिश के दौरान बाहर निकलने से बचना चाहिए. सिर्फ जरूरी होने पर ही बाहर निकलें.
- उस जगह ड्राइव करने से बचें, जहां पानी भरा हो. इससे खड्डो का पता नहीं चलता.
- बिजली जाने पर बिजली के सभी उपकरणों को बंद कर दें.
- घर में रखे सिलेंडरों का खास ध्यान रखें. उपयोग न होने पर गैस कनेक्शन बंद कर दें.
- बारिश के कारण छत गीली होने पर सभी लाइट्स और पंखे बंद कर दें.
- हमेशा उबला हुआ पानी पियें.
- मच्छरदानी और रिपेलेंट का उपयोग करें. अपनी खिड़कियों को चेक कर बंद करें क्योंकि लाइट्स के कारण घर में कीड़ों के घुसने की बहुत संभावना होती है.
- बाहर से आने के बाद हमेशा अपने हाथ और पैर धोएं.