ETV Bharat / state

पटना: रेस्टोरेंट पर भी कोरोना का असर, ऑनलाइन खाना मंगाने में सावधानी बरत रहे लोग - corona positive case in bihar

कोरोना वायरस की पूरे देश में लॉक डाउन है. इसकी वजह से पटना के रेस्टोरेंट पर भी असर पड़ने लगा है. लोग खाना मंगाने में भी अब सावधानी बरत रहे हैं.

patna
patna
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 8:47 PM IST

पटना: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस महामारी को लेकर सभी ऐतिहात बरत रहे हैं. देशभर में इस महामारी को लेकर सरकार ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद लॉक डाउन लगा दिया है. ऐसी स्थिति में सरकार ने आपातकालीन सेवा छोड़कर बाकी सभी सेवा को बंद कर दिया है.

लोगों की परेशानी देखते हुए सरकार ने ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है. जिसमें लोग घर बैठे जरूरतमंद समान मंगा सकते हैं. ऐसे में लोगों को ज्यादातर स्वादिष्ट व्यंजन खाने का मन करता है. लेकिन कोरोना महामारी को लेकर लोग ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं और खाना मंगाने में भी अब सावधानी बरत रहे हैं.

सावधानी बरत रहे लोग
भोजन के लिए ऑनलाइन पटना में दो एजेंसी फेमस है. पहला जोमैटो और दूसरा स्विगी. लेकिन कोरोना की वजह से इस व्यापार पर भी अब असर दिखना शुरू हो गया है. लोगों को स्वादिष्ट खाना उपलब्ध कराने वाले मोती महल रेस्टोरेंट के ऑनर अभिषेक कुमार बताते हैं कि कोरोना की वजह से हम लोगों के व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. देश में लॉक डाउन लागू है लोग घर से कम निकल रहे हैं. लेकिन लोग ऑनलाइन खाना मंगाने में ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं.

नॉनवेज से ज्यादा वेज की डिमांड
अभिषेक कुमार ने बताया कि जो भी हम व्यंजन बनाते हैं, उसमें साफ-सफाई का ध्यान दिया जाता है. ताकि किसी तरह का कोई संक्रमण का खतरा न रहे. पहले की अपेक्षा लोग अब कम ऑर्डर कर रहे हैं. महामारी को ध्यान में रखते हुए डिलीवरी ब्वॉय भी कम हो गए हैं.

पहले जो डिलीवरी लोकेशन ज्यादा दायरे में होता था, अब वह सीमित एरिया तक ही कर दिया गया है. जिसके चलते व्यापार में कमी हो रही है. लोग नॉनवेज से ज्यादा अब वेज ज्यादा डिमांड करते हैं. लॉक डाउन के दौरान खाद्य सामग्री के दाम में बढ़ोतरी की खबरें आ रही थी. लेकिन मूल्य में वृद्धि नहीं हुई है.

पटना: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस महामारी को लेकर सभी ऐतिहात बरत रहे हैं. देशभर में इस महामारी को लेकर सरकार ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद लॉक डाउन लगा दिया है. ऐसी स्थिति में सरकार ने आपातकालीन सेवा छोड़कर बाकी सभी सेवा को बंद कर दिया है.

लोगों की परेशानी देखते हुए सरकार ने ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है. जिसमें लोग घर बैठे जरूरतमंद समान मंगा सकते हैं. ऐसे में लोगों को ज्यादातर स्वादिष्ट व्यंजन खाने का मन करता है. लेकिन कोरोना महामारी को लेकर लोग ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं और खाना मंगाने में भी अब सावधानी बरत रहे हैं.

सावधानी बरत रहे लोग
भोजन के लिए ऑनलाइन पटना में दो एजेंसी फेमस है. पहला जोमैटो और दूसरा स्विगी. लेकिन कोरोना की वजह से इस व्यापार पर भी अब असर दिखना शुरू हो गया है. लोगों को स्वादिष्ट खाना उपलब्ध कराने वाले मोती महल रेस्टोरेंट के ऑनर अभिषेक कुमार बताते हैं कि कोरोना की वजह से हम लोगों के व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. देश में लॉक डाउन लागू है लोग घर से कम निकल रहे हैं. लेकिन लोग ऑनलाइन खाना मंगाने में ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं.

नॉनवेज से ज्यादा वेज की डिमांड
अभिषेक कुमार ने बताया कि जो भी हम व्यंजन बनाते हैं, उसमें साफ-सफाई का ध्यान दिया जाता है. ताकि किसी तरह का कोई संक्रमण का खतरा न रहे. पहले की अपेक्षा लोग अब कम ऑर्डर कर रहे हैं. महामारी को ध्यान में रखते हुए डिलीवरी ब्वॉय भी कम हो गए हैं.

पहले जो डिलीवरी लोकेशन ज्यादा दायरे में होता था, अब वह सीमित एरिया तक ही कर दिया गया है. जिसके चलते व्यापार में कमी हो रही है. लोग नॉनवेज से ज्यादा अब वेज ज्यादा डिमांड करते हैं. लॉक डाउन के दौरान खाद्य सामग्री के दाम में बढ़ोतरी की खबरें आ रही थी. लेकिन मूल्य में वृद्धि नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.