पटना: राजधानी में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. महामारी को देखते हुए राजधानी में दोबारा लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसका सीधा असर हवाई सेवा पर पड़ने लगा है. पटना एयरपोर्ट पर आवागमन करने वाले विमानों में यात्रियों की संख्या लगातार घट रही है. जबकि पटना में लॉकडाउन के दौरान इस बार परिवहन सेवाओं को नहीं रोका गया है.
यात्रा से परहेज कर रहे लोग
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर ज्यादातर लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं. साथ ही जिस तरह पिछले दिनों दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद और बेंगलुरू से बड़ी संख्या में लोग पटना आ रहे थे. ऐसे यात्री भी अब महामारी को लेकर सचेत नजर आ रहे हैं.