ETV Bharat / state

Shikshak Niyojan: '2 करोड़ नौकरी देने वालों से भी पूछें'.. 7वें चरण की शिक्षक बहाली पर बोले शिक्षा मंत्री

सातवें चरण की शिक्षक बहाली के सवाल पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया पर ही उंगली उठा दी. उन्होंने कहा कि 2 करोड़ हरसाल नौकरी देने के वालों से कुछ नहीं पूछा जा रहा है और नई-नई बनी सरकार से सवाल पूछा जा रहा है. अब तो अभ्यर्थी भी कहने लगे हैं कि 'शिक्षा मंत्री सिर्फ ट्वीट करते हैं उनसे कुछ होने-जाने वाला नहीं है.'

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 11:33 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
सातवें चरण के शिक्षक नियोजन पर क्या बोले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर?

पटना : प्रदेश के शिक्षक अभ्यर्थी सातवें चरण के शिक्षक बहाली की मांग को लेकर के लगातार आंदोलनरत हैं. सैकड़ों की तादाद में विभिन्न जिलों से शिक्षक अभ्यर्थियों ने आकर शनिवार को पटना के डाकबंगला चौराहा को घंटों तक जाम किया. पुलिस ने जब लाठी दिखाकर खदेड़ा तो जाकर अभ्यर्थी प्रदर्शन से भागे, लेकिन गर्दनीबाग धरना स्थल पर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल लगातार सातवें चरण की बहाली की मांग को लेकर धरना दे रहा है. शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा मंत्री सिर्फ ट्वीट पर ट्वीट करते हैं और होता-जाता कुछ नहीं है, करते कुछ नहीं.

ये भी पढ़ें- Patna News: 'विभाग ही शिक्षा मंत्री को नहीं मानता'.. शिक्षक नियोजन नियमावली पेश नहीं होने पर बिफरे शिक्षक अभ्यर्थी



अपने वादे से पलट गए शिक्षा मंत्री? : ऐसे में अभ्यर्थियों के सवाल पर शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का कहना है कि नौकरी का सवाल सिर्फ उनसे क्यों नहीं पूछा जा रहा जो 2 करोड़ हर साल नौकरी देने का वादा कर रहे थे. ये सवाल उनसे भी सवाल पूछे जाने चाहिए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी नई-नई सरकार बनी है, सरकार बने 5 से 6 महीने हो रहे हैं. शिक्षक अभ्यर्थियों को लेकर उन्होंने जो ट्वीट किया है इस मामले में जो लोग पॉलिटिक्स कर रहे हैं, वहां तक नहीं जाना चाहिए. शिक्षकों को लेकर सरकार गंभीर है. मीडिया से उन्होंने कहा कि जब प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी देने वालों से आप कुछ नहीं कह रहे हैं, तो हम लोगों को तो अभी 5 महीने सरकार बने हो रहे हैं इतने सवाल उठाए जा रहे हैं.

''2 करोड़ की नौकरी का वादा करने वालों से यही सवाल पूछना चाहिए. हमारी अभी अभी नई नई सरकार बनी है. हमारी सरकार के 5 महीने भी नहीं हुए, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बेचारे तेजस्वी को भी इसकी चिंता है. नियुक्ति के नियोजन नीति को ठीक करने का काम हो रहा है. साल 2023 नियुक्ति का साल होगा हम लाखों नौकरियां देंगे''- चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार

'अभ्यर्थी न करें चिंता' : शिक्षा मंत्री प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर ने कहा कि सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिक्षक अभ्यर्थियों को लेकर के तत्पर हैं, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कि अभ्यर्थियों को लेकर की चिंता है. शिक्षक नियोजन को लेकर के नियमावली में जो गड़बड़ी थी उसे ठीक करने का काम हो रहा है. शिक्षक अभ्यर्थी चिंता ना करें, सब कुछ किया जा रहा है और 2023 नियुक्तियों का वर्ष होने वाला है और लाखों लोगों को नौकरी मिलेगी.

सातवें चरण के शिक्षक नियोजन पर क्या बोले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर?

पटना : प्रदेश के शिक्षक अभ्यर्थी सातवें चरण के शिक्षक बहाली की मांग को लेकर के लगातार आंदोलनरत हैं. सैकड़ों की तादाद में विभिन्न जिलों से शिक्षक अभ्यर्थियों ने आकर शनिवार को पटना के डाकबंगला चौराहा को घंटों तक जाम किया. पुलिस ने जब लाठी दिखाकर खदेड़ा तो जाकर अभ्यर्थी प्रदर्शन से भागे, लेकिन गर्दनीबाग धरना स्थल पर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल लगातार सातवें चरण की बहाली की मांग को लेकर धरना दे रहा है. शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा मंत्री सिर्फ ट्वीट पर ट्वीट करते हैं और होता-जाता कुछ नहीं है, करते कुछ नहीं.

ये भी पढ़ें- Patna News: 'विभाग ही शिक्षा मंत्री को नहीं मानता'.. शिक्षक नियोजन नियमावली पेश नहीं होने पर बिफरे शिक्षक अभ्यर्थी



अपने वादे से पलट गए शिक्षा मंत्री? : ऐसे में अभ्यर्थियों के सवाल पर शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का कहना है कि नौकरी का सवाल सिर्फ उनसे क्यों नहीं पूछा जा रहा जो 2 करोड़ हर साल नौकरी देने का वादा कर रहे थे. ये सवाल उनसे भी सवाल पूछे जाने चाहिए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी नई-नई सरकार बनी है, सरकार बने 5 से 6 महीने हो रहे हैं. शिक्षक अभ्यर्थियों को लेकर उन्होंने जो ट्वीट किया है इस मामले में जो लोग पॉलिटिक्स कर रहे हैं, वहां तक नहीं जाना चाहिए. शिक्षकों को लेकर सरकार गंभीर है. मीडिया से उन्होंने कहा कि जब प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी देने वालों से आप कुछ नहीं कह रहे हैं, तो हम लोगों को तो अभी 5 महीने सरकार बने हो रहे हैं इतने सवाल उठाए जा रहे हैं.

''2 करोड़ की नौकरी का वादा करने वालों से यही सवाल पूछना चाहिए. हमारी अभी अभी नई नई सरकार बनी है. हमारी सरकार के 5 महीने भी नहीं हुए, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बेचारे तेजस्वी को भी इसकी चिंता है. नियुक्ति के नियोजन नीति को ठीक करने का काम हो रहा है. साल 2023 नियुक्ति का साल होगा हम लाखों नौकरियां देंगे''- चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार

'अभ्यर्थी न करें चिंता' : शिक्षा मंत्री प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर ने कहा कि सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिक्षक अभ्यर्थियों को लेकर के तत्पर हैं, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कि अभ्यर्थियों को लेकर की चिंता है. शिक्षक नियोजन को लेकर के नियमावली में जो गड़बड़ी थी उसे ठीक करने का काम हो रहा है. शिक्षक अभ्यर्थी चिंता ना करें, सब कुछ किया जा रहा है और 2023 नियुक्तियों का वर्ष होने वाला है और लाखों लोगों को नौकरी मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.