पटना: बिहार शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों से टीएलएम यानी टीचिंग लर्निंग मैटेरियल मेला में भाग लेने की अपील (Teaching Learning Material Fair In Bihar) की है. विभाग द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि इस मेले में भाग लेने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. शिक्षा विभाग ने क्लास एक से लेकर क्लास पांच में पढ़ा रहे सभी शिक्षकों के लिए संदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी प्रखंडों में टीएलएम मेले का आयोजन किया जा रहा है. अतः सभी शिक्षक इसके लिए तैयार हो जाएं और इस मेले में बढ़-चढ़कर भाग ले.
ये भी पढ़ें - Patna News: शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों में विभिन्न मदों में भुगतान के लिए जारी किए रुपए
शिक्षकों को दिया जाएगा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र : शिक्षकों द्वारा विकसित टीएलएम को मेले में प्रदर्शित किया जाएगा. विभाग द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि मेले में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा. बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बिना किसी अतिरिक्त खर्चे के नवाचार और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है. इस मेले में सरकारी स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा अपने अपने शैक्षणिक मॉडल के माध्यम से अपनी बौद्धिक क्षमता तथा दक्षता का भी प्रदर्शन किया जाता है.
सभी प्रखंडों में टीएलएम का आयोजन : इस टीएलएम मेले में शिक्षक बिना किसी अतिरिक्त खर्चे के विज्ञान तथा गणित विषयों की पढ़ाई को मॉडल के माध्यम से बच्चों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं. शिक्षा विभाग द्वारा इस मेले का आयोजन राज्य के सभी प्रखंडों में किया जा रहा है.
टीएलएम मेले में स्कूली बच्चों की सक्रियता और सहभागिता को देखते हुए शिक्षा विभाग काफी उत्साहित भी है. इसी के तहत शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी शिक्षकों को इस मेले में शामिल होने को कहा है. विभाग का उद्देश्य छात्रों के साथ शिक्षकों में भी नवाचार और पढ़ाई के नए मेथड के बारे में जागृति को पैदा करने का है.