ETV Bharat / state

सुशांत केस : ED कार्यालय पहुंचा रिया चक्रवर्ती का भाई, दूसरी बार पूछताछ जारी - sushant case

शुक्रवार को रिया के भाई से तकरीबन दो घंटे तक पूछताछ की गई. इसके बाद शनिवार को फिर से वो ईडी के कार्यालय में पहुंचा. रिया चक्रवर्ती के भाई से पूछताछ जारी है.

शोविक
शोविक
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 4:12 PM IST

पटना/मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे. शुक्रवार को शोविक से तकरीबन दो घंटे तक ईडी ने पूछताछ की थी. वहीं, रिया से तकरीबन 8 घंटे तक पूछताछ चली.

शनिवार को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती का भाई शोविक फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचा. सुशांत सिंह राजपूत के पिता के आरोपों के बाद ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर मुख्य नामजद आरोपियों से पूछताछ कर रही है. शोविक दोपहर 12.15 बजे के आसपास ईडी कार्यालय पहुंचा.

ईडी के दफ्तर पहुंचा शोविक

मांगी गई इनकम टैक्स डिटेल!
ईडी के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी को अवैध तरीके से धन के लेनदेन होने का शक है और जांचकर्ताओं के पास इस पूरे मामले को लेकर स्पष्ट तस्वीर भी है. एजेंसी ने चक्रवर्ती परिवार से पिछले पांच साल का आयकर रिटर्न मांगा है.

रुपयों के हेर-फेर का आरोप
बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह की शिकायत पर बिहार पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर ईडी इस मामले की जांच कर रही है. सिंह ने आरोप लगाया है उनके बेटे के कोटक महिन्द्रा बैंक के खाते में 17 करोड़ रुपये थे, जिनमें ये 15 करोड़ रुपये निकाले गए या स्थानांतरित किए गए.

  • 'पूरा यकीन- रिया की आपराधिक गतिविधियों की वजह से ही हुई सुशांत की मौत, गवाह को कर रही प्रभावित'https://t.co/yBnxDJcMhV

    — ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ईडी ने सुशांत के पिता की पटना के राजीव नगर थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर रिया और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. ईडी उन दो कंपनियों के वित्तीय लेन-देन का भी ब्योरा मांग रही है, जिनमें सुशांत के साथ रिया और उसका भाई भी निदेशक था. कहा गया था कि जून में सुशांत की मौत से पहले वह और रिया लिव-इन रिलेशनशिप में थे.

आरोप- परिवार से सुशांत को दूर रखती थी रिया
सुशांत के पिता ने रिया पर आरोप लगाया है कि उसने उनके बेटे सुशांत से पैसे लिए और मीडिया में उसकी मेडिकल रिपोर्ट का खुलासा करने की भी धमकी दी. सुशांत के परिवार ने रिया पर सुशांत को उन सभी से दूर रखने का भी आरोप लगाया था.

पटना/मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे. शुक्रवार को शोविक से तकरीबन दो घंटे तक ईडी ने पूछताछ की थी. वहीं, रिया से तकरीबन 8 घंटे तक पूछताछ चली.

शनिवार को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती का भाई शोविक फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचा. सुशांत सिंह राजपूत के पिता के आरोपों के बाद ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर मुख्य नामजद आरोपियों से पूछताछ कर रही है. शोविक दोपहर 12.15 बजे के आसपास ईडी कार्यालय पहुंचा.

ईडी के दफ्तर पहुंचा शोविक

मांगी गई इनकम टैक्स डिटेल!
ईडी के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी को अवैध तरीके से धन के लेनदेन होने का शक है और जांचकर्ताओं के पास इस पूरे मामले को लेकर स्पष्ट तस्वीर भी है. एजेंसी ने चक्रवर्ती परिवार से पिछले पांच साल का आयकर रिटर्न मांगा है.

रुपयों के हेर-फेर का आरोप
बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह की शिकायत पर बिहार पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर ईडी इस मामले की जांच कर रही है. सिंह ने आरोप लगाया है उनके बेटे के कोटक महिन्द्रा बैंक के खाते में 17 करोड़ रुपये थे, जिनमें ये 15 करोड़ रुपये निकाले गए या स्थानांतरित किए गए.

  • 'पूरा यकीन- रिया की आपराधिक गतिविधियों की वजह से ही हुई सुशांत की मौत, गवाह को कर रही प्रभावित'https://t.co/yBnxDJcMhV

    — ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ईडी ने सुशांत के पिता की पटना के राजीव नगर थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर रिया और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. ईडी उन दो कंपनियों के वित्तीय लेन-देन का भी ब्योरा मांग रही है, जिनमें सुशांत के साथ रिया और उसका भाई भी निदेशक था. कहा गया था कि जून में सुशांत की मौत से पहले वह और रिया लिव-इन रिलेशनशिप में थे.

आरोप- परिवार से सुशांत को दूर रखती थी रिया
सुशांत के पिता ने रिया पर आरोप लगाया है कि उसने उनके बेटे सुशांत से पैसे लिए और मीडिया में उसकी मेडिकल रिपोर्ट का खुलासा करने की भी धमकी दी. सुशांत के परिवार ने रिया पर सुशांत को उन सभी से दूर रखने का भी आरोप लगाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.