ETV Bharat / state

Patna News: JDU MLC राधाचरण सेठ के बेटे से ED की पूछताछ जारी, इससे पहले दो दिनों तक जदयू नेता से भी हुई थी पूछताछ - ED interrogate JDU MLC Radha Charan Seth son

जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ से पूछताछ के बाद ईडी ने उनके बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया है. जहां एमएलसी के बेटे कन्हैया से पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

प्रवर्तन निदेशालय पटना
प्रवर्तन निदेशालय पटना
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 1, 2023, 2:19 PM IST

पटना: परिवर्तन निदेशालय के द्वारा आए दिन भ्रष्ट अधिकारियों और भ्रष्ट नेताओं पर शिकंजा कसा जा रहा है. इस कड़ी में जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ से ईडी पिछले दो दिनों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान राधाचरण सेठ ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए. इसी कड़ी में ईडी ने आज एमएलसी के बेटे कन्हैया को पूछताछ के लिए बुलाया है. जहां उनसे पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- Bihar News : मुश्किल में जदयू MLC राधाचरण सेठ और उनके बेटे, टैक्स चोरी मामले में ED दफ्तर में हो रही पूछताछ

एमएलसी के बेटे से ईडी की पूछताछ: जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ से पूछताछ के बाद ईडी ने आज उनके बेटे कन्हैया को परिवर्तन निदेशालय कार्यालय बुलाया है. जहां बालू के अवैध खनन और कई मामलों को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. इससे पहले ईडी ने एमएलसी राधा चरण सेट से पूछताछ की थी. आज उनके बेटे से पूछताछ की जा रही है.

दो दिनों तक हुई थी एमएलसी से पूछताछ: बता दें कि राधाचरण सेठ से दो दिनों तक ईडी ने लंबी पूछताछ की, जिसमें कई सवालों के जवाब उन्होंने नहीं दिए. इसके बाद उनके बेटे कन्हैया से लगातार पूछता जारी है. राधाचरण सेठ के बेटे कन्हैया से प्रवर्तन निदेशालय बालू के अवैध खनन मामले और अन्य कई मामलों को लेकर जानकारी जुटा रही है. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. अब देखना होगा की ईडी की पूछताछ में क्या कुछ निकाल कर सामने आता है.

डेढ़ करोड़ कैश और 11 करोड़ संपत्ति मामले में पूछताछ: बिहटा थाना में एफआईआर भी दर्ज करवाया था. इसके बाद 6 जून को ईडी ने पटना, धनबाद, कोलकाता, हजारीबाग में एक साथ 27 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के क्रम में 1.5 करोड़ कैश सहित 11 करोड़ की संपत्ति के कागज बरामद किए गए थे.

पटना: परिवर्तन निदेशालय के द्वारा आए दिन भ्रष्ट अधिकारियों और भ्रष्ट नेताओं पर शिकंजा कसा जा रहा है. इस कड़ी में जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ से ईडी पिछले दो दिनों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान राधाचरण सेठ ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए. इसी कड़ी में ईडी ने आज एमएलसी के बेटे कन्हैया को पूछताछ के लिए बुलाया है. जहां उनसे पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- Bihar News : मुश्किल में जदयू MLC राधाचरण सेठ और उनके बेटे, टैक्स चोरी मामले में ED दफ्तर में हो रही पूछताछ

एमएलसी के बेटे से ईडी की पूछताछ: जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ से पूछताछ के बाद ईडी ने आज उनके बेटे कन्हैया को परिवर्तन निदेशालय कार्यालय बुलाया है. जहां बालू के अवैध खनन और कई मामलों को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. इससे पहले ईडी ने एमएलसी राधा चरण सेट से पूछताछ की थी. आज उनके बेटे से पूछताछ की जा रही है.

दो दिनों तक हुई थी एमएलसी से पूछताछ: बता दें कि राधाचरण सेठ से दो दिनों तक ईडी ने लंबी पूछताछ की, जिसमें कई सवालों के जवाब उन्होंने नहीं दिए. इसके बाद उनके बेटे कन्हैया से लगातार पूछता जारी है. राधाचरण सेठ के बेटे कन्हैया से प्रवर्तन निदेशालय बालू के अवैध खनन मामले और अन्य कई मामलों को लेकर जानकारी जुटा रही है. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. अब देखना होगा की ईडी की पूछताछ में क्या कुछ निकाल कर सामने आता है.

डेढ़ करोड़ कैश और 11 करोड़ संपत्ति मामले में पूछताछ: बिहटा थाना में एफआईआर भी दर्ज करवाया था. इसके बाद 6 जून को ईडी ने पटना, धनबाद, कोलकाता, हजारीबाग में एक साथ 27 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के क्रम में 1.5 करोड़ कैश सहित 11 करोड़ की संपत्ति के कागज बरामद किए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.